Editor: Vinod Arya | 94244 37885

किसानों के हितों की मांग को लेकर कांग्रेस ने धरना और ज्ञापन दिया

किसानों के हितों की मांग को लेकर  कांग्रेस ने धरना और ज्ञापन दिया


तीनबत्ती न्यूज : 11 मार्च, 2024
सागर . जिला शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में  आज कृषि उपज मंडी के बाहर देश में किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी एवं किसानों की अन्य जायज मांगों को लेकर  एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन प्रशासन के माध्यम से दिया गया।
 धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि किसानों ने अपनी जायज हक की लड़ाई में जब जब आंदोलन किया तो भाजपा सरकार ने उन पर हमला बोल दिया, उनका रास्ता रोका और उन्हें खालिस्तानी तथा आतंकवादी घोषित कर दिया।
   जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा की सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है। इन्होंने कहा था कि हम हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देंगे, तो क्या भाजपा ने रोजगार दिया? किसानो की आय दुगनी होगी, तो क्या किसानो की आय दुगनी हुई? बल्कि आज फसल की लागत दुगनी हो गई है। किसान परेशान हालत में है।
       पूर्व विधायक तरवार सिंह लोधी ने कहा कि भाजपा हमेशा से किसान विरोधी रही है तभी उन्होंने तीन काले कानून लाने का काम किया था।
बीना ब्लॉक अध्यक्ष इंदर यादव ने कहा कि यूपीए सरकार ने किसानों के हित में बुंदेलखंड पैकेज दिया था जो किसानों के लिए जल संवर्धन के लिए था इससे कृषि का रकबा बड़ा था।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी और आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने व्यक्त किया।
धरना प्रदर्शन को रमाकांत यादव,सुरेंद्र सुहाने, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, श्रीमती रेखा चौधरी,अविनाश श्रीवास,श्रीकांत सराफ बंडा,मुकेश जैन खटोरा, बीडी पटेल रहली, ज्योति पटेल रहली, इंद्र भूषण तिवारी रजवास आदि ने संबोधित किया।
ज्ञापन का वाचन निशांत रिछारिया बंादरी ने किया  ने किया।
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, गुड्डू राजा बुंदेला, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी,प्रवक्ता अवधेश तोमर संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई,सैयद अशफाक खान आशु भाई जान, खुरई, संजय ब्रजपुरिया देवरी,शैलेंद्र तोमर, राकेश राय, हीरालाल चौधरी, राजा सेन  अजय प्रताप सिंह टीकाराम दीवान, रवि अहिरवार दीनदयाल तिवारी जय रैकवार बाबू मछंदर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा समीर खान, किरण लता सोनी, रेखा सोनी,केदार मास्टर, राकेश सेन बीना, एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी, सागर साहू,पवन जाटव, नीरज दुबे,  सुदामा अहिरवार,संतोष सराफ बंडा,अनुज खटीक,राजकुमार चढ़ार,फूल कुंवर चढ़ार,दीनू सिंह, अहिल्या राजपूत नरयावली,रूप सिंह, पूरन लाल अहिरवार, अंकुर यादव,मेहरबान, सुल्तान कुरेशी, निलेश अहिरवार गंगाराम अहिरवार, प्रभु दयाल मिश्रा जैसीनगर, साकिर खान खुरई,दामोदर कोरी, सुरेश पंजवानी आनंद तोमर पहलाद सिंह मुहासा अरविंद सिंह लोधी,अजय सिंह राजपूत, कुंजी लड़िया,राकेश अहिरवार,संजय रैकवार, गजेंद्र सिंह लोधी, शेर सिंह लोधी, रामनिवास लोधी,  ठाकुरदास कोरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन और किसान मौजूद रहे।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive