Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विज्ञान चंद्रग्रहण का समझे अपार और मनाईये खुशियों भरा होली का त्‍यौहार : सारिका घारू

विज्ञान चंद्रग्रहण का समझे अपार और मनाईये खुशियों भरा होली का त्‍यौहार– सारिका घारू

तीनबत्ती न्यूज : 24 मार्च,2024

सोमवार को सुबह एवं दोपहर में जब आप भारत में होली के रंगों मे सराबोर होंगे तब यूरोप का अधिकांश भाग, उत्‍तर पूर्व एशिया  , अधिकांश आस्‍ट्रेलिया , अधिकांश अफ्रीका , उत्‍तरी और दक्षिण अमेरिका के भूभाग पर उपछाया चंद्रग्रहण की खगोलीय घटना हो रही होगी । भारत में इस ग्रहण के समय चंद्रमा क्षितिज के नीचे होगा इस कारण यहां यह दिखाई नहीं देगा । 
नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि यह उपछाया ग्रहण भारतीय समय के अनुसार सोमवार प्रात: 10 बजकर 23 मिनिट के बाद आरंभ होकर दोपहर लगभग 3 बजकर 3 मिनिट पर समाप्‍त होगा । लगभग 4 घंटे 39 मिनिट तक चलने वाले इस पूरे ग्रहण को एक गणना के अनुसार लगभग विश्‍व की लगभग 11 प्रतिशत आबादी देख पायेगी ।

दो चंद्रग्रहण पड़ेंगे एक महीने में

सारिका ने बताया कि कोई ग्रहण अकेला नहीं आता है । इस चंद्रग्रहण के दो सप्‍ताह के अंतर पर आगामी 8 अप्रैल को पूर्ण सूर्यग्रहण होगा  लेकिन इसे भी भारत मे नहीं देखा सकेगा । भारत में अगला चंद्रग्रहण 18 सितम्‍बर को सुबह सबेरे केवल कुछ मिनिट के लिये केवल पश्चिमी नगरों में होगा लेकिन वह भी उपछायाग्रहण होने के कारण महसूस नहीं किया जा सकेगा ।
चंद्रमा और सूर्य के बीच तथा एक सीध में पृथ्‍वी के आ जाने से पृथ्‍वी की उपछाया वाले भाग से जब चंद्रमा निकलता है तो उसकी चमक में कुछ अंतर आ जाता है , इसे उपछाया चंद्रग्रहण कहते हैं । चमक में बहुत कम अंतर होने के कारण देखने पर इसे पहचानना मुश्किल होता है ।
सारिका ने बताया कि एक वर्ष मे आमतौर पर दो चंद्रग्रहण होते हैं और ये पूर्णिमा को घटित होते है और अनेक भारतीय पर्व पूर्णिमा को ही मनाये जाते है इसलिये इसे एक नियमित खगोलीय घटना के रूप में कीजिये स्‍वीकार और मनाईये खुशियो के साथ होली का त्‍यौहार।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive