Editor: Vinod Arya | 94244 37885

sAGAR : मकरोनिया नगर पालिका की सीएमओ रीता केलासिया सस्पेंड

मकरोनिया नगर पालिका की सीएमओ सस्पेंड

तीनबत्ती न्यूज : 22 मार्च,2024
सागर। कमिश्नर सागर संभाग सागर वीरेंद्र सिंह रावत ने सागर जिले मकरोनिया नगर पालिका की सीएमओ रीता केलासिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन  का कारण आदेश में नही लिखा गया है। मकरोनिया नगर पालिका के  सीएमओ का प्रभार बीना  नगर पालिका के सीएमओ ईशान धाकड़ को दिया गया है। सीएमओ रीता अपनी कार्यशैली को लेकर विवादो में रही है। इससे बीजेपी के पार्षदों की नाराजगी बनी थी। पार्षदों ने धरना तक दिया था। वैसे भी मकरोनिया नगरपालिका में पिछले छह वर्षो में लम्बे समय तक सीएमओ टिक नहीं पाए है।
________
_______


यह रहा आदेश 

कलेक्टर कार्यालय  से जारी आदेश के मुताबिक  पत्र क्रं./273/चार-2/ वि०जा०/2024 सागर, दिनांक 21.03.2024 के द्वारा श्रीमती रीता कैलासिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका मकरोनिया का निलंबन किया गया है।
उक्त निलंबन आदेश के परिपालन में नगर पालिका मकरोनिया के समस्त शक्तियों एवं कर्त्तव्यों के निर्वहन हेतु श्री इशांक धाकड़, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका बीना को प्रशासकीय सुविधा की दृष्टि से अपने कार्य के साथ-साथ नगर पालिका मकरोनिया का अस्थाई रूप से अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा जाता है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive