Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एफएसएल के वरिष्ठ अधिकारी स्व राज श्रीवास्तव की स्मृति में जनपरिषद द्वारा सम्मान की घोषणा

एफएसएल के वरिष्ठ अधिकारी स्व राज श्रीवास्तव  की स्मृति में जनपरिषद द्वारा सम्मान की घोषणा 

तीनबत्ती न्यूज : 06 मार्च,2023
सागर l राष्ट्रीय स्तर की अग्रणी संस्था जन परिषद भोपाल ने, सागर चैप्टर के संभागीय अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे एवम उपाध्यक्ष श्री अजय श्रीवास्तव की अनुशंसा पर , सागर एफएसएल के वरिष्ठ अधिकारी स्वर्गीय राज श्रीवास्तव की स्मृति में प्रतिवर्ष वैज्ञानिक शोध और समाजसेवा से  जुड़े उत्कृष्ट कार्यों में योगदान देने वाले किसी व्यक्ति या व्यक्तियों  को अखिल भारतीय राज सम्मान से  सम्मानित करने का निर्णय लिया है l उक्त  घोषणा गत दिनों संस्था की कोर कमेटी की बैठक के बाद जन परिषद के महासचिव श्री अजय श्रीवास्तव नीलू ने की l 

________________
देखे : गुना में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रेश, नीमच से सागर आ रहा था विमान


_________
_________

बैठक में पूर्व डीजीपी  व अध्यक्ष श्री एन के त्रिपाठी, पूर्व डीजीपी व उपाध्यक्ष श्री महान भारत सागर, पूर्व आईएएस सर्व श्री एस. के. मिश्रा, अजात शत्रु श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, जी पी श्रीवास्तव , संयोजक रामजी श्रीवास्तव ,महासचिव ओ.पी. गुप्ता, कमल जैन ,अतुल कुलश्रेष्ठ, महेंद्र जोशी , संदीप गोलू , अरविंद श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव , दुर्गेश रैकवार, विजय दीक्षित, मोहन अग्रवाल, मनोहर पंजाबी ,  बलराम जसूजा राजेश गुप्ता, , प्रो अनिता पुरी सिंह, कमला रावत , मंजू सराठे, नूरी खान, ममता गावशिंधे ,अरुण खरे  एवम नितिन श्रीवास्तव उपस्थित थे l यह सम्मान संस्था के प्रतिवर्ष होने वाले वार्षिक समारोह में प्रदान किया जाएगा l

__________
यह भी देखे :  दमोह में ईओडब्ल्यू ने पकड़ा सब इंजीनियर को 25 हजार की रिश्वत लेते

___________
___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive