Editor: Vinod Arya | 94244 37885

उत्सव समिति मनाएगी श्री राम जन्मोत्सव : युवा टोली के अध्यक्ष बने प्रभव सोनी

उत्सव समिति मनाएगी श्री राम जन्मोत्सव : युवा टोली के अध्यक्ष बने  प्रभव सोनी



तीनबत्ती न्यूज : 31 मार्च ,2024
सागर : सागर के श्री सिद्धेश्वर मंदिर चंपा बाग लक्ष्मीपुरा सागर में  उत्सव समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें युवा की सहभागिता के रूप में उस समिति के सदस्यों ने प्रभव सोनी के लिए सर्व समिति से युवा टोली का अध्यक्ष नियुक्त किया है और साथ ही उनकी कार्यकारिणी गठित करने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं
इसकी उपरांत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अमित केशरवानी टिंकू ने इस वर्ष की होने वाली शोभायात्रा के विषय में कौन-कौन से कार्य होने हैं उसकी विषय पर प्रकाश डाला। बैठक का संचालन यशवर्धन चौबे ने किया और आभार महाकाल हिंदू संगठन की कमल चौरसिया के द्वारा किया गया है । बैठक में उपस्थित वक्ताओं में पंडित अनिल दुबे ने कहा कि यह वर्ष विशेष रूप से भगवान की अयोध्या में विराजमान होने पर इस वर्ष की शोभायात्रा ऐतिहासिक हो जिसमें सागर की सभी वासी साक्षी बने।



समिति के अध्यक्ष डॉ उमेश सराफ ने सनातन धर्म में हिंदुओं को एकत्रित होकर भगवान राम की इस जन्मोत्सव को विगत वर्षों की तरह अभूतपूर्व आकार देकर भगवान की भक्ति में सागर रस में हो जाए सरोवर हो जाए ऐसी विचार रखें। समिति के संयोजक श्रीकांत साहू ने शोभायात्रा में सभी समाजों की सहभागिता सुनिश्चित हो इस पर विशेष जोर दिया
 बैठक में प्रमुख रूप से अनिल सोनी विजय सोनी मनोज बडोनिया राजेश मिश्रा अरुण दुबे अमित सैनी राम सत्यम शुक्ला ,संजय सैनी और अन्य जन उपस्थित हुए ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive