Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर स्मार्ट सिटी ने फायर स्टेशन बिल्डिंग निर्माण एजेंसी मेसर्स पारस इन्फ्रा, मुंबई को किया ब्लैक लिस्ट

सागर स्मार्ट सिटी ने फायर स्टेशन बिल्डिंग निर्माण एजेंसी मेसर्स पारस इन्फ्रा, मुंबई को किया ब्लैक लिस्ट


तीनबत्ती न्यूज : 01 मार्च,2024
सागर :  सागर स्मार्ट सिटी की अनुबंधित निर्माण एजेंसी मेसर्स पारस इन्फ्रा, मुंबई द्वारा फायर स्टेशन बिल्डिंग निर्माणकार्यों में लेटलतीफी को देखते हुए निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी श्री चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देश पर ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की गई। ब्लैक लिस्ट की गई उक्त एजेंसी आगामी तीन वर्ष तक मध्यप्रदेश टेंडर प्रक्रिया में इं भाग नहीं ले सकेगी। उक्त निर्माण एजेंसी को सक्षम अधिकारियों द्वारा परियोजना स्थल का निरीक्षण कर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया और स्मार्ट सिटी कार्यालय से नोटिस भी जारी किए गए। अनुबध अनुसार अतिरिक्त समय सीमा दिए जाने के उपरांत भी निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया जिससे परियोजना का उददेश्य प्रभावित हो रहा था। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सागर में कहीं भी आगजनी की दुर्घटना पर समय रहते काबू पाने और अग्निशमन सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से फायर फाइटिंग कंट्रोल रूम सहित अत्याधुनिक फायर स्टेशन बिल्डिंग निर्माणाधीन है। फायर स्टेशन बिल्डिंग के शेष बचे कार्य फायर फाइटिंग वर्क ऑफ बिल्डिंग, फायर व्हीकल्स हेतु पार्किंग निर्माण एवं प्रेक्टिस ऐरिया का निर्माण, लैण्डस्केपिंग कार्य, ड्रेनज कार्य आदि को नवीन निविदा जारीकर पूर्ण कराया जाएगा।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive