ईडी और आयकर भाजपा के हथियार हैँ, जो भाजपा की हताशा बताते हैं : गुड्डू राजा बुंदेला▪️केंद्र सरकार के आयकर विभाग और ईडी के खिलाफ कांग्रेस का धरना

ईडी और आयकर भाजपा के हथियार हैँ, जो भाजपा की हताशा बताते हैं : गुड्डू राजा बुंदेला
▪️केंद्र सरकार के आयकर विभाग और ईडी के खिलाफ कांग्रेस का धरना 




तीनबत्ती न्यूज : 31 मार्च,2024
सागर:  जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर एवं ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में आज आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस के खातों को सील किए जाने एवं 1823 करोड़ की पेनल्टी आरोपित किए जाने के विरोध में गौरमूर्ति के पास विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।इस संबंध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा गया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सागर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा ने कहा कि भाजपा आयकर विभाग और ई डी के माध्यम से अपने विरोधियों पर अस्त्र की तरह इस्तेमाल कर रही है।भाजपा मान चुकी हैं कि वह 2024 के चुनाव में सत्ता से बहुत दूर रहेगी ।
जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि कांग्रेस के खातों को सील करना लोकतंत्र की हत्या करना है।भाजपा चाहती हैँ कि कांग्रेस चुनाव ना लड़ पाए लेकिन जनता भाजपा को सबक सिखा रही है।
जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार आयकर विभाग की कार्रवाई से डरने वाली नहीं है हम सड़कों पर संघर्ष करने वाले लोग हैं जनता भाजपा के झूठ को समझ चुकी है।
इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी प्रभारी राजभान सिंह  ने कहा कि  भाजपा लोगों को डरा कर अपने में शामिल कर रही है।पूर्व विधायक सुनील जैन  ने कहा कि कांग्रेस ने कभी पूर्वाग्रह से कभी किसी विरोधी को नहीं दबाया. कांग्रेस में विरोधियों का भी सम्मान था ।  सागर शहर के सह प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी,सुरेंद्र चौबे,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी हरविंदर सिंह चावला खुरई,आशु भाई खुरई शैलेंद्र तोमर प्रदीप पांडे कमलेश सिंघई खिमलासा सुरेंद्र चौबे ,शाकिर खान खुरई विजय साहू ,प्रदीप पांडे, निशांत रिछारिया,  इंद्रभूषण तिवारी शरद पुरोहित रामनिवास लोधी प्रहलाद पटेल आदि ने अपने संबोधन में कि लोकतंत्र विरोधी नीतियों का विरोध किया।
धरना प्रदर्शन का सुचारु संचालन जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं  प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया, एवं आभार सेवा दल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे ने व्यक्त किया। 
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर पं. त्रिलोकी नाथ कटारे  पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे प्रदीप पप्पू गुप्ता,अवधेश तोमर,कमलेश तिवारी, प्रेम नारायण विश्वकर्मा,समीर खान योगराज कोरी प्रभु दयाल मिश्रा डॉ.वीरेंद्र सिंह लोधी,राजाराम सरवैया, राकेश राय,आशीष जैन, घनश्याम,प्राण सिंह लोधी,शेर सिंह लोधी लक्ष्मी नारायण सोनकिया जमुना प्रसाद सोनी, राजकिशोर दुबे, हीरालाल चौधरी, बाबू मछंदर दुलीचंद सकवार गोपाल प्रजापति  जितेन सिंह चावला केदार मास्टर हुकुम जाट सुदामा अहिरवार हरि सिंह माता हम जाट संजय रैकवार श्रीदास रैकवार बिल्ली रजक सुनील बाबा अनिल दक्ष महिला कांग्रेस अध्यक्ष मेंहजबीन अली रेखा सोनी गीता कुशवाहा सुरेश पंजवानी जाहिर ठेकेदार सुनील ठाकुर निलेश अहिरवार अंकुर यादव,गप्पू शुक्ला,रोहित रैकवार, राजेश कोरी, नरेंद्र मिश्र,भूरे खटीक,अमन लोधी,गोपाल प्रजापति, पन्नालाल अहिरवार,राजवान यादव, कुंदन विश्वकर्मा,कमलेश ठाकुर,पहलाद मुहासा,रामसेवक,हरिनारायण कोरी, वीरू चौधरी, आलोक मिश्रा, प्रमोद सिंह, गोपाल अहिरवार,किशन, पन्नालाल अहिरवार, सुंदरलाल अहिरवार, वीरू चौधरी, मुन्नालाल,गणपत चौधरी, मझले राजा बुंदेला,राहुल रजक, हरि सिंह आर्य राजू अहिरवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें