कैमरों और तकनीकी की मदद से शहर में सड़कों व अन्य स्थल पर कचरा फेकने वालों को चिन्हित करें : नवागत निगमायुक्त
तीनबत्ती न्यूज : 16 मार्च,2024
सागर : नवागत आयुक्त नगर पालिक निगम सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री राजकुमार खत्री ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी से परिचय प्राप्त करने के बाद सागर शहर में स्मार्ट सिटीज मिशन अंतर्गत सागर स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने जानकारी लेते हुए कहा की किसी भी शहर के समग्र विकास में इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़ा महत्त्व होता है और स्मार्ट सिटी की परिकल्पना में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर शहर के नागरिकों को उच्च जीवन गुणवत्ता प्रदान करना प्रमुख है। सागर स्मार्ट सिटी द्वारा एलिवेटेड कॉरिडोर, सर्वसुविधायुक्त पार्क, पर्याप्त प्रकास व्यवस्था सहित चौड़ी सड़कों का निर्माण, बस टर्मिनल, ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक्स कॉम्प्लेक्स निर्माण आदि इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने वाले कार्य किये जा रहे हैं।स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं का प्रत्येक पात्र नागरिक को लाभ हो इसे ध्यान में रखते हुए कार्यों का क्रियान्वयन करें। उन्होंने इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इंटीग्रेट ई-गवर्नेंस नागरिक सेवाओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए की कचरा कलेक्शन वाहनों की 24*7 मॉनिटरिंग के साथ ही शहर के विभिन्न स्थलों पर कचरा फेकने वालों को कैमरों की मदद से चिन्हित करें और उन्हें समझाइस दें। पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से स्वच्छता हेतु नागरिकों को जागरूक करें। गीला-सूखा, इलेक्ट्रिक, मेडिकल वेस्ट आदि सभी प्रकार का कचरा अलग-अलग करके कचरा कलेक्शन गाड़ी में देने हेतु प्रेरित करें। बार-बार कचरा रोड या अन्य स्थल पर फेकने का कृत्य करने वालों पर नगर निगम के माध्यम से कार्यवाही भी कराएं। नगर निगम और स्मार्ट सिटी की टीम एक साथ मिलकर शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए कार्य करे। सभी नागरिक सेवाओं का लाभ स्थानीय लोगों को मिले, इसके लिए नागरिकों को भी जागरूक बनाकर अपने साथ जोड़ें और सभी के सहयोग से शहर को स्वच्छता में अग्रणी बनाएं। शहर की ऐतिहासिक धरोहरों और स्थलों को भी स्वच्छ सुंदर बनाते हुए सहेजकर पुनःउपयोगी बनाने का कार्य करें।
बैठक के दौरान उपायुक्त नगर निगम श्री एस एस बघेल, स्मार्ट सिटी ईई श्री पूरन लाल अहिरवार, कम्पनी सचिव श्री रजत गुप्ता, सीएफओ श्रीमती हेमलता पटेल, श्रीमती आकांक्षा जुनेजा, जेएओ श्री हर्ष केशरवानी, प्रशासनिक अधिकारी श्री अनिल शर्मा, नगर निगम से श्री आनंद मंगल गुरु, श्री राजेश सिंह श्री संजय तिवारी सहित स्मार्ट सिटी और पीएमसी के समस्त अधिकारी इंजीनियर आदि उपस्थित रहे।
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें