नवीन आपराधिक कानून एवं लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस अधिकरियों का प्रशिक्षण

नवीन आपराधिक कानून  एवं लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस अधिकरियों का प्रशिक्षण


तीनबत्ती न्यूज : 27 मार्च 2024
सागर
। पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में पुलिस मख्यालय भोपाल के निर्देशानुरूप नवीन आपराधिक कानून-2023 एवं आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में ट्रेनिंग ऑफ ट्रैनर प्रशिक्षण विभिन्न तिथियों में आयोजित किये जाकर सम्पन्न कराये गये है ।विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्री संजय झा एवं अति. पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमति अनुराधा शंकर के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण मे एवं पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण शाला श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन में दो चरणों में दो दिवसीय प्रशिक्षण 18 एवं 19 मार्च  को ऑफलाइन एवं 21 एवं 22 मार्च ऑनलाइन को प्रदाय किया गया जिसमें सागर संभाग के जिलों दमोह,सागर,पन्ना,छतरपुर से निरीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 52 अधिकारीयों को नवीन आपराधिक कानून-2023 विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।


आगामी लोक सभा चुनाव के द्रष्टिगत पुलिस कर्मीयों के प्रशिक्षण के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर द्वारा चार चरणों में एक दिवसीय आनलाइन चुनाव प्रशिक्षण का आयोजन 22, 23, 26 एवं 27 मार्च को किया गया। जिसमें सागर संभाग के जिलों सागर दमोह ,पन्ना, टीकमगढ, छतरपुर, निवाडी से निरीक्षक से अति् पुलिस अधीक्षक स्तर तक के 143 अधिकरियों को चुनाव मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त इन सभी अधिकरियों के द्वारा अपने अपने जिलों के अधिनस्थ पुलिस कर्मचारियों को चुनाव प्रशिक्षण प्रा2दाय किया जावेगा।  अति पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण ,स्टेट नोडल अधिकारी निर्वाचन प्रशिक्षण के द्वारा पुलिस अधिक्षक पीटीएस श्री दिनेश कुमार कौशल को सागर जोन के अधीन समस्त जिलों में चुनाव प्रशिक्षण हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है । इस तरह सम्पूर्ण पुलिस बल को आगामी लोक सभा चुनाव हेतु प्रशिक्षित किये जाने की पुलिस मुख्यालय की योजना है ।
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive