वीरांगाना रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय इसी सत्र से शुरू होगा, डिजिटल लांच हुआ▪️आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के नाम से होगा सागर में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज▪️ डा. गौर को भारत रत्न दिलाने के होंगे प्रयास▪️सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

वीरांगाना रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय इसी सत्र से शुरू होगा, डिजिटल लांच हुआ
▪️आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के नाम से होगा सागर में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज
▪️ डा. गौर को भारत रत्न दिलाने के होंगे प्रयास
▪️सीएम मोहन यादव ने की घोषणा




तीनबत्ती न्यूज : 13 मार्च,2023
सागर
: मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने आज सागर में वीरांगाना रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय के डिजिटल लांच के लिए आयोजित कार्यक्रम के भव्य समारोह में कहा कि डा. हरिसिंह गौर की नगरी सागर ने शिक्षा के क्षेत्र में देश का नेतृत्व किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज सागर के पीटीसी ग्राउंड में विश्वविद्यालय के डिजिटल लांच के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय का शुभारंभ किया तथा कहा कि यह विश्वविद्यालय इसी सत्र से शुरू होगा। विश्वविद्यालय के लिए भवन भी बनाया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री ने सागर जिले के लिए अनेक घोषणाएं कर सौगातें भी दी। 


कार्यक्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायकगण सर्वश्री शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, वीरेन्द्र सिंह लोधी, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृदावन अहिरवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह ठाकुर, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेडे़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


एक मात्र जिला सागर जहा केंद्र राजकीय दोनो यूनिवर्सिटी
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती शिक्षा को लेकर पूरे देश का मुख्य केन्द्र है। भगवान श्री कृष्ण ने जहां संदीपनी आश्रम उज्जैन में शिक्षा ली थी, वहीं शिक्षाविद् डा. हरिसिंह गौर ने बुंदेलखंड की धरा पर शिक्षा की मशाल जलाई । उन्होंने कहा कि मेरा भी मत है कि डा. हरिसिंह गौर को भारत रत्न मिलना चाहिए। प्रदेश के 55 जिलों में सागर एक मात्र जिला है, जहां दो विश्वविद्यालय है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने 90 दिन के भीतर अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेकर उनका क्रियान्वयन करवाया है। 52 दिन पहले ही सागर में उनके द्वारा अंग्रेजों से लोहा लेने वाली महान वीरांगाना रानी अवंती बाई लोधी के नाम पर राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की गई थी, जिसे आज मूर्तरूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों से प्रतिभावान नागरिकों की पौध तैयार होती है। युवाओं के हाथ में केवल कागज की डिग्री ही नहीं बल्कि हुनर भी होना चाहिए। इसी परिप्रेक्ष्य में नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा का समूचा ढांचा तैयार किया जा रहा है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को है। नई शिक्षा नीति में संस्कार देने के साथ ही गौरान्वित करने वाले पाठ्यक्रम शामिल किये गये है। सागर में ख्ुलने वाले नये विश्वविद्यालय में विद्यार्थी जो पाठ्यक्रम चाहेगें, वे शुरू किये जाएगें।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गत 20 जनवरी को उन्होंने सागर में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। आज के कार्यक्रम में उन्हों ने इस कॉलेज का नामकरण आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के नाम पर करने की घोषणा की। उन्हांने कहा कि उनका यह निर्णय आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रति सच्ची आदराजंलि होगी। डा. यादव ने बड़तूमा में बन रहे संत रविदास मंदिर- संग्राहालय का जिक्र करते हुए उनके नाम से मार्ग के निर्माण की घोषणा की। जनप्रतिनिधियों की मांग पर मुख्यमंत्री ने बंडा और मकरोनिया के शासकीय कॉलेज में स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम और केसली में स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय भी प्रारंभ करवाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने बताया कि गंभीर और त्वरित इलाज के लिए प्रदेश के जिलों में एयर एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जिसमें सागर भी शामिल रहेगा। जनप्रतिनिधियों की मांग पर उन्होंने घोषणा की कि सागर को भी हवाई यात्रा से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने 12 सीटर वाले छोटे हवाई जहाज संचालित करने का भी निर्णय लिया है। उन्होनें बताया कि सेमी कन्डेक्टर बनाने में आईटी के विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी। आईटी के दृष्टि से ये बड़ी उपलिब्धि भी होगी।

किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दिए 5 लाख
समारोह में मुख्यमंत्री ने सिरोंजा गांव के एक बच्चे मोहित राजपूत की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए शासन की ओर से 5 लाख रू. की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार किसी को भी कष्ट नहीं होने देगी। उन्होंने एक अन्य कैंसर पीड़ित 13 वर्षीय ओमप्रकाश काक्षी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता हेतु कलेक्टर श्री दीपक आर्य को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए, तब तक बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराकर उसका इलाज कराने के लिए कहा।


मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि सागर में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व जिले के विद्यार्थियों को आशा थी कि उन्हें प्रवेश मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं होने पर वे निराश थे। विगत 13 वर्ष से जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, विद्यार्थियों द्वारा लगातार राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय की मांग की जा रही थी।  मुख्यमंत्री ने गत 20 जनवरी को सागर में पहली बार आगमन पर ही रानी अवंती बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय की घोषणा की थी।  श्री राजपूत ने डा. हरिसिंह गौर को भारत रत्न की उपाधि से अलंकृत करने की भावना को केन्द्र सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया। श्री राजपूत ने बताया कि 3 महीने की मध्यप्रदेश सरकार ने अनेक नई घोषणाएं और फैसले कर उन्हें अमली जामा पहनाया है। 


विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने अपने स्वागत उद्बोधन में रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय की स्थापना और उसे इसी सत्र से शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री डा. यादव को जिलेवासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री जैन ने आयुर्वेद कॉलेज का नामकरण आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के नाम पर करने तथा सागर को हवाई यात्रा से जोडने की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। 

सांसद श्री राजबहादुर सिंह भी राजकीय विश्वविद्यालय प्रारंभ करने के लिए आभार जताया।  महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेडे़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के 90 दिवस के कार्यकाल में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेकर इतिहास रचा गया है।

प्रारंभ में मुख्यमंत्री डा. यादव ने कन्या पूजन एवं दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने अभिनंदन पत्र भेंट कर और एक बड़ी माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। लोधी क्षत्रिय समाज और अन्य संस्थाओं, विभिन्न समाज और जनप्रतिनिधियों ने भी स्मृति चिन्ह एवं पुष्पहार से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर राज्य सरकार की उपलब्धि पर एक लघु फिल्म का प्रसारण भी किया गया।
ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में पूर्व विधायक  अरूणोदय चौबे, डा. विनोद पंथी, श्रीमती सुधा जैन,  भानु राणा, महेश राय, हरवंश सिंह राठौर, नारायण प्रसाद कबीरपंथी,  गौरव सिरोठिया, श्याम सुंदर शर्मा, मुकेश चतुर्वेदी, जयप्रकाश चतुर्वेदी, प्रभु दयाल पटेल, जाहर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद्, समाज सेवी, गणमान्य नागरिक संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, डीआईजी श्री सुनील कुमार जैन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, एसपी श्री अभिषेक तिवारी उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।  डा. हरिसिंह गौर विश्वद्यिलय, गर्ल्स कॉलेज, आटर्स एडं कामर्स कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस, स्मार्ट सिटी, महिला एवं बाल विकास, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, आयुष, जनजातीय कार्य विभाग, शास. आईटीआई, कौशल विकास द्वारा प्रदर्शनी एवं स्टॉॅल लगाये गए थे।


रानी अंवती बाई लोधी विश्वविद्यालय

सागर में राजकीय विश्वविद्यालय शुरू होने का लाभ सागर और दमोह जिले के 70 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा। विश्वविद्यालय से दोनों जिलों के 78 कॉलेज संबंद्ध होंगे। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग ने सागर समेत गुना, खरगौन में राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना की सैद्धांतिक स्वीकृति दी है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।  सागर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज को रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय  बनाया  गया है। यह  लीडिंग कॉलेज विश्वविद्यालय की संगठक इकाई होगी अर्थात महाविद्यालय का अस्तित्व बना रहेगा। विश्वविद्यालय में शिक्षा सत्र 2024-25 से शुरू होगा और प्रवेश आगामी सत्र से  शुरू हो जाएगा।
उच्च शिक्षा विभाग ने गर्ल्स कॉलेज की अर्थशास्त्र की प्रोफेसर श्रीमती शक्ति जैन को  विश्विद्यालय का प्रथम कुलसचिव बनाया है। उन्हें अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय के कुलसचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें