Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगर निगम सागर के सरकारी वाहन से अवेध शराब ढोने का मामला : सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरु निलंबित▪️शासकीय वाहन से पकड़ी गई थी सवा लाख की शराब

नगर निगम सागर के सरकारी वाहन से अवेध शराब ढोने  का मामला : सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरु निलंबित
▪️शासकीय वाहन से पकड़ी गई थी सवा लाख की शराब



तीनबत्ती न्यूज : 16 मार्च ,2024
सागर। सागर जिले के देवरी पुलिस द्वारा एक लाख 30 हजार रुपए की अवैध शराब नगर निगम सागर के सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरु को आवंटित सरकारी वाहन से पकड़े जाने के मामले में निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने सख्त कार्यवाई करते हुए ननि के सहायक आयुक्त गुरु को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 





जानकारी के मुताबिक श्री आनंद मंगल गुरू  नगर निगम के प्रभारी सहायक आयुक्त को आवंटित वाहन  एमपी-15 टीए 0748 बोलेरो में अवैध शराब जब्त की गई थी।  इस प्रकरण में नगर निगम की छवि धूमिल होने एवं  सहायक आयुक्त की लापरवाही एवं उदासीनता परिलक्षित होने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।  उनके विरुद्ध यह कार्यवाही  सिविल सेवा सर्विसेज (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के  उल्लंघन होने पर  की गई है।  प्रकरण में श्री आनंद मंगल गुरू प्रथम दृष्टया दोषी पाये गए है।
________
_________
 श्री आनंद मंगल गुरू प्रभारी सहायक आयुक्त को (मूल पद सहायक स्वच्छता अधिकारी) को नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया  है। निलंबन अवधि मे उनका मुख्यालय सामान्य प्रशासन प्रभाग होगा एवं नियमानुसार जीवन यापन भत्ता देय होगा।


श्री आनंद मंगल गुरू स्वच्छता संबंधी कार्य श्री सईदउद्दीन कुरैशी (फायर प्रभारी) एवं स्थापना संबंधी कार्य श्रीमति हेमलता पटेल लेखा अधिकारी को तथा बाजार संबंधी कार्य श्री बृजेश तिवारी प्रभारी राजस्व अधिकारी को सौपा गया है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive