Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आत्मिक शांति और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक बनेगा संत रविदास मंदिर-कला संग्रहालय : सीएम मोहन यादव

आत्मिक शांति और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक बनेगा संत रविदास मंदिर-कला संग्रहालय : सीएम मोहन यादव
तीनबत्ती न्यूज : 13 मार्च, 2024        सागर : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार को सागर पहुंचकर बड़तूमा में निर्माणाधीन संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर और कला संग्रहालय का अवलोकन किया। उन्होंने संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका वंदन किया, साथ ही संपूर्ण मंदिर परिसर एवं संग्रहालय को प्रदर्शित करते हुए मॉडल का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह मंदिर आत्मिक शांति और सामाजिक सद्भाव के प्रतीक के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी के उपदेश और शिक्षा समाज को मार्गदर्शन देने का कार्य करते हैं।


अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री गौरव सिरोठिया, एमडी टूरिज्म श्री टी. इलैया राजा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, एसपी श्री अभिषेक तिवारी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधकारी मौजूद थे।
नागर शैली में बनाया जा रहा है मंदिर
उल्लेखनीय है कि संत रविदास मंदिर नागर शैली में बनाया जा रहा है। मंदिर परिसर में अयोध्या के श्री राम मंदिर की ही तरह वंशी पहाड़पुर के पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है। मंदिर के प्रवेश द्वार के साथ ही जल कुंड का निर्माण किया जा रहा है । गर्भ गृह में शिखर और कलश की रचना की जाएगी साथ ही दो मंडप बनेंगे जहां एक साथ करीब एक हज़ार श्रद्धालु बैठकर भक्ति , आत्म साधना कर सकेंगे।  मंदिर परिसर के बाहर सी-शेप में संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है। यह संग्रहालय प्रधानमंत्री संग्रहालय दिल्ली की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इस संग्रहालय में चार गैलरी रहेंगी जिनमें उन्नत टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर डिजिटल प्रोजेक्शन के माध्यम से संत रविदास जी की जीवन यात्रा , उनके अनुभव तथा अन्य मतों पर उनके प्रभाव आदि के बारे में जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।

 इसके अतिरिक्त यहां पुस्तकालय और संगत हॉल भी बनाया जा रहा है। जहां श्रद्धालु संत रविदास और अन्य संतों जैसे कबीर दास, मीराबाई से संबंधित पुस्तकों का अध्ययन कर सकेंगे।  संगत हॉल में विभिन्न सभाएं, संगोष्टियां आयोजित की जा सकेंगी।  इसी प्रकार संतो और भक्तों के ठहरने के लिए परिसर में भक्त निवास और डॉरमेट्री का भी निर्माण किया जा रहा है। भक्त निवास में 12 कमरे रहेंगे जो सर्व सुविधा युक्त रूप से निर्मित किया जा रहे हैं। इसी प्रकार डॉरमेट्री में 6 हॉल बनाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं, भक्तों, यात्रियों के लिए कैफेटेरिया भी निर्माणाधीन है साथ ही छांव में बैठने के लिए दो गजेबो भी तैयार किये जा रहे हैं।

मियावॉकी पद्धति से किया जाएगा मंदिर- संग्रहालय परिसर में प्लांटेशन

संत रविदास मंदिर और संग्रहालय की एक और विशेषता है कि इसे ग्रीन कैंपस के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां जापान की मियावॉकी पद्धति से करीब 25 हजार स्क्वायर फीट में 75 हजार प्लांटेशन का कार्य किया जाएगा। इससे परिसर ग्रीन परिसर के रूप में विकसित होगा और यहां की आवो-हवा भी शुद्ध और शांति दायक होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सागर पहुंचने पर हुआ आत्मीय स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज हैलीकॉप्टर से बड़तूमा एयर स्ट्रिप पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।  हैलीपेड से वे कार द्वारा संत शिरोमणि रविदास मंदिर एवं संग्रहालय के अवलोकन के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आत्मीय स्वागत खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन एवं नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े, श्री गौरव सिरोठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
प्रशासनिक अधिकारियों में सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, आई. जी. श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, एसपी श्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।



स्वादिष्ट बुंदेली व्यंजनों के साथ मंत्री श्री राजपूत ने
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को कराया स्नेह भोज


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सागर प्रवास के दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के पहुंचे, जहां श्री राजपूत ने उन्हें स्वादिष्ट बुंदेली व्यंजनों के साथ निज निवास पर स्नेह भोज कराया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव विधायक श्री शैलेंद्र जैन, विधायक श्री प्रदीप लारिया विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी श्री गौरव सारोठिया श्री गुलाब सिंह राजपूत  जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मंत्री श्री राजपूत की धर्मपत्नी श्रीमती सविता सिंह राजपूत, श्री आदित्य राजपूत, श्री आकाश राजपूत श्रीमती लता वानखेड़े, मध्य प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी सहित राजपूत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।

डा. यादव के पहुंचने पर श्री गुलाब सिंह सहित अन्य परिजन ने उनका स्वागत किया। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बुंदेली स्वादिष्ट व्यंजनों में प्रमुख रूप से पकौड़ों की कड़ी, दाल बाटी, बिजोरा,कचरिया,ज्वार बाजरे की रोटियां, आम, नींबू का अचार, तली हुई मिर्ची, खीर, पुड़ी चना, पालक मैथी की भांजियां, पुलाव, बड़ी की सब्जी, दही बड़ा, महेरी, मिक्स रायता, मावा बाटी, हलवा सहित अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ भोजन परोसा गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  ने बुंदेली स्वादिष्ट भोजन की तारीफ की।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive