Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 10 लोकसभा प्रत्याशी घोषित किए : नकुल नाथ छिंदवाड़ा लड़ेंगे


कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 10 लोकसभा प्रत्याशी घोषित किए : नकुल नाथ छिंदवाड़ा लड़ेंगे


तीनबत्ती न्यूज : 12 मार्च,2024

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में 43 प्रत्याशी घोषित किए है। इसमें मध्यप्रदेश की 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और भिंड से फूल सिंह बरैया चुनाव लड़ेंगे। 10 में से 8 सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे गए हैं। छिंदवाड़ा और बैतूल सीट पर ही कैंडिडेट रिपीट किए गए हैं। कांग्रेस की मध्यप्रदेश के लिए पहली लिस्ट में किसी महिला उम्मीदवार का नाम नहीं है।


दखें : सूची

भिंड- फूल सिंह बरैया

टीकमगढ़- पंकज अहिरवार

सतना-सिद्धार्थ कुशवाह

सीधी- कमलेश्वर पटेल

मंडला - ओंकार सिंह मरकाम

छिंदवाड़ा - नकुलनाथ

देवास - राजेंद्र मालवीय

धार - राधेश्याम मुवेल

खरगोन - पोरलाल खरते

बैतूल - रामू टेकाम


देखे : पूरे 43 प्रत्याशियों की सूची






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive