Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बंडा में सिविल अस्पताल का लोकार्पण और विकास कार्यों का भूमिपूजन किया पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने

बंडा में सिविल अस्पताल का लोकार्पण और विकास कार्यों का भूमिपूजन  किया पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने

तीनबत्ती न्यूज : 10 मार्च,2024
सागर : 
अस्पताल, कोर्ट, जेल, थाने, भवन हमारी गलती से बनते हैं, हम ऐसी कोई गलती न करें जिससे इन भवनों की आवश्यकता पड़े, स्वस्थ रहने के लिए मोटे अनाज का उपयोग करें और स्वस्थ रहें। उक्त विचार  पंचायत ग्रामीण एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने सागर जिले के बंडा में 10 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए गए सिविल अस्पताल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किये।

 इस अवसर पर बंडा विधायक  वीरेंद्र सिंह लंबरदार,  गौरव सिरोठिया,  पूर्व विधायक हरबंस सिंह राठौर, श्री राहुल सिंह लोधी, कलेक्टर प्रतिनिधि एवं नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जन समुदाय मौजूद था ।

पंचायत ग्रामीण एवं श्रम मंत्री  कहा कि भगवान से मेरा आवेदन निवेदन है कि किसी भी व्यक्ति, परिवार को इस अस्पताल में आने की आवश्यकता न पड़े, सभी स्वस्थ रहे , सभी को स्वस्थ रहने के लिए मोटे अनाज का उपयोग करना ही होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लगातार जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं।  उन्होंने कहा कि अस्पताल, जेल, कोर्ट, थाने हमारी गलती से ही इनके भवन बनते हैं, यदि हम किसी भी प्रकार की गलती नहीं करेंगे तो उनकी आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य इस प्रकार से बने की आने वाली पीढ़ी इसको देख सकें। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पानी संरक्षण के लिए लगातार बांधों का निर्माण किया जा रहा है और जिसे शुद्ध पेयजल टोटी के माध्यम से हर घर में उपलब्ध कराने की योजना के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब स्वच्छ पानी मिलेगा तो कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होगा।


लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा न केवल प्रदेश का बल्कि हमारे बंडा, शाहगढ़ विकासखंड का संपूर्ण विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बंडा में पहले पेयजल की अत्यंत समस्या थी किंतु बंडा, शाहगढ़ में पगरा  डैम ,लाज नदी, उलदन परियोजना के माध्यम से लगातार पेयजल समस्या को दूर करने के प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त परियोजनाओं के माध्यम से न केवल पेयजल की समस्या दूर होगी बल्कि सिंचाई का रकवा भी बढ़ेगा ।

इस अवसर  लोकेंद्र सिंह, सर्वजीत सिंह, मनीष यादव, शिवराज लोधी, जवाहर सिंह, मंगल सिंह, एसडीएम श्री संदीप सिंह परिहार, जनपद पंचायत की मुख्य पदाधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा जैन, श्रीमती शिखा सोनी, डॉ. एम एल जैन, जीके यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे। 

करोडों रुपए के कार्यों का विभिन्न ग्राम पंचायत में किया लोकार्पण, भूमि पूजन


ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता इस प्रकार हो कि अनेक पीढ़ियां याद रखें। उक्त विचार पंचायत ग्रामीण एवं श्रम विभाग मंत्री श्री पहलाद सिंह पटेल ने बंडा विकासखंड के अनेक ग्राम पंचायत में करोड़ों रूपयों के कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किये।


 इस अवसर पर बंडा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, अनेक ग्रामों के सरपंच, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी श्री पी सी शर्मा, एसडीएम श्री संदीप सिंह परिहार, जिला जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सरपंच एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पंचायत ग्रामीण एवं श्रम विभाग मंत्री श्री पहलाद पटेल ने आज बंडा विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर करोड़ों रूपयो के कार्यों की भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत ग्राम सभा आयोजित कर योजना तैयार करें और विकास कार्य कराएं साथ में और उनकी गुणवत्ता ऐसी रखें कि उनकी पीढ़ियां याद रखें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा संपूर्ण मध्य प्रदेश के साथ सागर जिला एवं बंडा में अनेक विकास कार्य किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में यह विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी 
 मंत्री श्री पटेल ने आज  बाउंड्री वॉल निर्माण माध्यमिक शाला भरतपुर का भूमि पूजन, ग्राम पंचायत पाटन में भूमि पूजन किया। ग्राम पंचायत टागिया एवं भुसकमलपुर में सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम में मंत्री श्री पटेल ने जन समुदाय को संबोधित किया।

___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com