लाभार्थी संपर्क अभियान: हितग्राहियों को राशन वितरण कर उनके साथ ली सेल्फी मंत्री गोविंद राजपूत ने
तीनबत्ती न्यूज : 01 मार्च ,2024
सागर : सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर बूथ क्रमांक 150 में बड़े महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित लाभार्थी संपर्क अभियान में शामिल हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरण करते हुए प्रधानमंत्री आवास तथा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों एवं हितग्राहियों के साथ सेल्फी ली।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की महाशक्ति बनकर उभर रहा है, भाजपा का संकल्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति ने पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ देशवासियों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का कार्य किया है भाजपा ने बिना भेदभाव हर वर्ग जाति, समाज,धर्म के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उनका विकास किया है ।
श्री राजपूत ने कहा कि शिक्षित, स्वस्थ और आत्मनिर्भर भारत भाजपा का संकल्प है जिसे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हर स्तर पर जाकर पूरा किया है श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा पहली सरकार है जिसने घर-घर जाकर जरूरतमंदों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभ पहुंचाया है फिर चाहे वह निशुल्क राशन वितरण हो, आयुष्मान कार्ड हो,उज्ज्वला योजना हो, किसान कल्याण निधि सहित सभी योजनाओं से जरूरतमंदों को जोड़ा है ।
हितग्राहियों को दी शुभकामनाएं, ली सेल्फी
जैसीनगर में लाभांवित हितग्राहियों से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुलाकात की। उनको शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ सेल्फी ली। कार्यक्रम के तहत मंत्री गोविंद सिंह राजपूत प्रधानमंत्री आवास से लाभांवित बलराम ठाकुर के आवास पर पहुंचे जहां मंत्री श्री राजपूत ने बलराम ठाकुर को शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ सेल्फी ली। साथ ही उज्जवला योजना के लाभार्थी श्रीमति पूजा विश्वकर्मा, निःशुल्क राशन लाभार्थी शांतिबाई, हरीराम पटैल, कामता पटैल आदि से मुलाकात करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि जैसीनगर जनपद में प्रधानमंत्री आवास 14539 स्वीकृति हुए, प्रधानमंत्री प्लस में 5359, लाड़ली बहना योजना से सैंकड़ों लाडली बहनों को लाभ मिला। वहीं विश्वकर्मा योजना पंजीयन, संबल योजना, अनुग्रह सहायता राशि, शौचालय,हितग्राही मूलक खाद्यान्न पर्ची, आयुषमान कार्ड, कपिलधारा कूप आदि योजनाओं से क्षेत्र के संैकड़ों लोग लाभांवित हुए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि यह योजना निरंतर चलने वाली है, जो भी लोग इन योजनाओं से नहीं जुड़ पाये हैं, उनके लिए जल्द ही जोड़ा जायेगा। चूंकि भाजपा का संकल्प है, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष रामबाबू ठाकुर, लोकसभा विस्तारक आशुतोष शर्मा, विधानसभा विस्तारक कमलेष तिवारी, साहब सिंह, मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह, छतरसिंह, हेमंत सिंह, गोलू, प्रदीप दीक्षित, गुड्डा शुक्ला, देवी सिंह राजपूत, विष्णु, पप्पू तिवारी, बलवंत, पप्पू दुबे सूखा, दरयाव सिंह, नरेंद्र डब्बू आठिया, जगदीश साहू, अशोक सिंह, शिवराज सिंह, नीरज जैन, विजयसिंह, उदयभान देवलिया, इमरत प्रजापति, स्वतंत्र जैन, नीलू चैरसिया, उमेष पटैल, जालम अहिरवार सहित सैंकड़ों क्षेत्रवासी एवं भाजप पदाधिकारी उपस्थित रहे।
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें