पके बेर के जैसे टपक रहे' कांग्रेस से BJP में : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव

पके बेर के जैसे टपक रहे' कांग्रेस से BJP में : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव


ती
नबत्ती न्यूज : 29 मार्च ,2024
भोपाल : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे है। भाजपा 400 सीटो के लक्ष्य को पूरा करने दांव पेच और तरीका अजमा रही है। कांग्रेस के प्रति मतदाताओं में अविश्वास का भाव पैदा करने के लिए भाजपा कांग्रेस के हर छोटे बड़े नेता को पार्टी में शामिल कर रही है। अब इसके लेकर भाजपा नेताओं के ही साइड इफेक्ट वाले बयान आने लगे है। इससे पहले पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, पाटन से विधायक अजय विश्नोई के बाद पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री प्रहलाद पटेल ने बड़ा बयान दिया है।

______________
देखे : पके बेर के जैसे टपक रहे', कांग्रेस से BJP में : गोपाल भार्गव

_____________

बेरी के पके बेर जैसे टपक रहे...

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, कोई नाराज नहीं हो रहा, ना कोई साइट इफेक्ट है. सब इफेक्ट ही इफेक्ट है। साइड इफेक्ट कुछ भी नहीं है, जिस तरह से कांग्रेस के लोग शामिल हो रहे हैं। मुझे लगता है, जैसे पकी हुई बेरी होती है, हिलाते हैं तो बेर टपकते हैं, वैसे टपक-टपक कर सभी आ रहे हैं।अच्छे दिन आ रहे है। 

 बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बयान चर्चा का विषय बने हुए है। सोशल मीडिया पर इनको लेकर खूब चटखारे लिए जा रहे है। 
___________



____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें