Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौर विश्वविद्यालय का 32वाँ दीक्षांत समारोह 13 मार्च को▪️ दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो.के. के. अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि

गौर विश्वविद्यालय का 32वाँ दीक्षांत समारोह 13 मार्च को

▪️ दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो.के. के. अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि


तीनबत्ती न्यूज : 12 मार्च ,2024
सागर. डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सागर का 32वां दीक्षांत समारोह बुधवार को विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में सुबह 10.30 बजे से आयोजित होगा. समारोह के मुख्य अतिथि दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय (सार्क देशों द्वारा स्थापित) के अध्यक्ष प्रो. के. के. अग्रवाल का दीक्षांत भाषण होगा. गौर अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद् , पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ तथा बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रो. आर. सी. सोबती हैं। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कन्हैया लाल बेरवाल, आईपीएस (से.नि.) समारोह की अध्यक्षता करेंगे. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता स्वागत वक्तव्य के साथ ही वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी.
दीक्षांत समारोह में सीबीसीएस प्रणाली के 11 अध्ययनशालाओं सहित 2 सम्बद्ध महाविद्यालयों के लगभग 1200 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है.  जिसमें स्नातक के 478 , पीजी 376 एवं पीएच.डी. के 97 छात्रों सहित कुल 951 छात्र उपस्थित होकर उपाधि प्राप्त करेंगे. इसके अतिरिक्त शेष विद्यार्थियों को ‘इन अब्सेंशिया’ उपाधि प्रदान की जायेगी.  



यूट्यूब पर होगा दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण
समारोह में समस्त विद्यार्थी बुन्देली पारंपरिक वेश-भूषा में अपनी उपाधियाँ प्राप्त करेंगे. दीक्षांत समारोह के सम्पूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय के ईएमआरसी सागर के यूट्यूब चैनल से किया जाएगा. यूट्यूब चैनल की लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध कराई गई है. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकगण, सेवारत शिक्षक, अधिकारियों, विद्यार्थियों,  प्रबुद्ध नागरिकगण, सम्माननीय जनप्रतिधियों एवं मीडियाकर्मी बंधुओं को आमंत्रित किया गया है. 

मेडल एवं उपाधि पाने वाले विद्यार्थी प्रातः 09.30 बजे तक देंगे अपनी उपस्थिति
दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को मंचस्थ अतिथियों द्वारा मेडल प्रदान किया जाएगा. मेडल पाने वाले विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था स्वर्ण जयन्ती सभागार में  निर्धारित की गई है. यूजी, पीजी और पीएचडी उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राएं इंट्री पास पर लिखित बैठक व्यवस्था के अनुसार समय पूर्व निर्धारित स्थान ग्रहण कर लें. उपाधि पाने वाले सभी छात्र-छात्राएं निर्धारित परिधान (छात्र, सफ़ेद कुर्ता-पायजामा एवं छात्राएं सलवार-कुर्ता) एवं विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किये बुन्देली पगड़ी एवं स्टोल में ही सम्मिलित होंगे. यूजी (पुरूष) छात्रों और अभिभावकों हेतु बैठक व्यवस्था अभिमंच सभागार में की गई है। 
दीक्षांत समारोह आयोजन में विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स भी सहयोग करेंगे। पूरे कार्यक्रम के दौरान एनसीसी और अनुशासन समिति के सदस्य विभिन्न स्थानों पर अनुशासन एवं सहयोग के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे.



कुलाधिपति, कुलपति, कार्यपरिषद एवं विद्यापरिषद सदस्यों सहित मेडल पाने वाले विद्यार्थियों ने किया पूर्वाभ्यास

दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में आयोजित पूर्वाभ्यास में भाग लिया और विद्वत शोभायात्रा सहित मेडल प्रदान किये जाने की पूरी प्रक्रिया के संचालन का पूर्वाभ्यास किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कन्हैया लाल बेरवाल, कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, माननीय कार्यपरिषद सदस्यों एवं विद्यापरिषद के सदस्यों ने भी पूर्वाभ्यास में सहभागिता की.
गौर समाधि प्रांगण में किया गया दीक्षांत सामग्री का वितरण

दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले समस्त छात्र-छात्राओं के दीक्षांत पोशाक (बुन्देली पगड़ी और स्टोल) का वितरण गौर समाधि प्रांगण से किया गया. इसी स्थल पर विद्यार्थियों ने अपनी डिग्री फ़ाइल भी प्राप्त की.

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive