Editor: Vinod Arya | 94244 37885

29 मार्च को सागर के अनेक इलाकों की रहेगी 3 घंटे बिजली गुल : बिजली के खम्बो की शिफ्टिंग के चलते

29 मार्च को सागर के अनेक इलाकों की रहेगी 3 घंटे बिजली गुल : बिजली के खम्बो की शिफ्टिंग  के चलते





तीनबत्ती न्यूज : 28 मार्च ,2024
सागर : सागर शहर अंतर्गत PWD सागर के द्वारा बालाजी मन्दिर से धर्मश्री तिगद्दा तक रोड निर्माण में बाधक आ रहे विधुत पोलो की शिफ्टिंग किया जाना है। जिसके कारण 29 मार्च को सुबह 08:00 से 11:00 तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी ।  


इसके चलते 11 kv धर्मश्री फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्र  धर्मश्री ,रविशंकर वार्ड ,गयादीन तिगड्डा,धर्मश्री तिगड्डा, बालाजी मंदिर ,विधायक बंगला ,अतिशय होम कालोनी ,चमेली चोक ,छोटी अस्पताल ,सत्यनारायण घाटी ,बड़ा बजार, माँडल स्कूल ,केथवारी देवी ,बी.एस.जैन बगीचा , मोतीनगर चौराहा , शिपर कॉलोनी , भगत सिंग वार्ड , लेदरनाका,  बड़ी नद्दी, साईं वाटिका , कसाई मंडी राहतगढ़ बस स्टेंड,   इत्त्यादी क्षेत्र  प्रभावित रहेंगे। विद्युत विभाग के मुताबिक प्रस्तावित शटडाउन की समयावधि घटाई ,बढ़ाई जा सकती है।


पेयजल सप्लाई को लेकर होगी परेशानी
सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बिजली बंद रहने से नागरिकों को पेयजल को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दरअसल कल शुक्रवार प्रभावित इलाकों में से कई जगह पेयजल सप्लाई होगा। बिजली बंद होने से परेशानी होगी। 


इनसे संपर्क करे : 
विद्युत की समस्त प्रकार की शिकायतों हेतु 1912 पर संपर्क करें । अधिकारी श्री सी.एस. पटेल 9425450493 सहायक अभियंता नगर संभाग सागर 
अधिकारी  मिलन परतेती 9479829276 कनिष्ठ अभियंता नगर संभाग सागर पावर हाउस विधुत सेवाकेंद्र 223131,224141

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive