सीएम मोहन यादव 13 मार्च को सागर में: जनप्रतिंधियो और प्रशासन ने लिया तैयारियो का जायजा

सीएम मोहन यादव 13 मार्च को सागर में: जनप्रतिंधियो और प्रशासन ने  लिया तैयारियो का जायजा




तीनबत्ती न्यूज : 12 मार्च,2024
 
सागर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 मार्च को पीटीसी ग्राउंड में रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके सागर आगमन को लेकर आज बीजेपी नेताओ और प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियो का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 मार्च को दोपहर 12:00 बजे हेलीकॉप्टर से सागर के समीप बड़तूमा  में संत रविदास मंदिर और संग्रहालय के समीप हेलीपैड आयेंगे । मुख्यमंत्री  बड़तूमा  में संत रविदास मंदिर- संग्रहालय के निर्माण कार्य का अवलोकन करेंगे.  अवलोकन के बाद मुख्यमंत्री पीटीसी ग्राउंड पर आयोजित वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर का भूमि पूजन कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

केबिनेट मंत्री,विधायक,जिला अध्यक्ष ने किया कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण किया



मुख्यमंत्री के प्रवास कार्यक्रम के पूर्व केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, इंजी.प्रदीप लारिया,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया वआवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दूसरी बार सागर पधार रहे हैं इसको लेकर उनके स्वागत की भव्य तैयारिया की गई है अपनी बुंदेली परंपरा अनुसार उनका स्वागत होगा एवं हम सभी की ओर से सागर में राजकीय विश्वविद्यालय के शुभारंभ को लेकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया जाएगा।

जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने जानकारी देते बताया की डॉ.मोहन यादव प्रात:11 बजे सागर पहुचेंगे हेलीपेड से मुख्यमंत्री सीधे कार्यक्रम स्थल पहुचेंगे जहां भूमि पूजन लोकार्पण कार्यक्रमों उपरांत जनसभा को सम्बोधित करेंगे इस दौरान सागर वासियों द्वारा मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। 
स्थल निरिक्षण के दौरान जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, एनजीओ प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक प्रासुक जैन, मोनू जैन,गोलू श्रीवास्तव,राजेश्वर सेन,मोनू मस्त सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

प्रशासन ने लिया जायजा

कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर  दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस लाइन हेलीपैड, पीटीसी ग्राउंड, बड़तूमा में निर्माणाधीन संत रविदास मंदिर, ढाना हेलीपैड पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, संयुक्त कलेक्टर श्री गगन बिसेन, एसडीएम श्री गोविंद दुबे और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार 13 मार्च को पीटीसी ग्राउंड से रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद वे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर भी जायेगें तत्पश्चात बड़तूमा में निर्माणाधीन संत रविदास मंदिर - संग्रहालय का अवलोकन भी करेंगे। इसके बाद वे ढाना स्थित हेलीपैड से प्रस्थान करेंगे।
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें