पुस्तकालय तकनीके शोध प्रविधि में लाभदायक: डा0 संजीव सराफ

पुस्तकालय तकनीके शोध प्रविधि में लाभदायक: डा0 संजीव सराफ

तीनबत्ती न्यूज : 18 मार्च,2024
सागर। शासकीय कन्या स्वशासी उत्कृष्टता महाविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा रंगनाथन क्लब के तत्वाधान में प्राचार्य डा0 आनंद तिवारी के मार्गदर्षन में शोध प्रविधि, शोध पत्र एवं प्रोजेक्ट लेखन पर विषेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान देते हुए डा0 हरीसिंह गौर विष्वविद्यालय के उप पुस्तकालय अधिकारी डा0 संजीव सराफ ने कहा कि पुस्तकालय तकनीकों का उपयोग शोध प्रविधि में बेहद लाभदायक है। सूचना एवं संचान तकनीकों के अनुप्रयोग ने शोध पत्र एवं प्रोजेक्ट लेखन को सरल बना दिया है। वर्तमान मंे प्रचलित गूगल फार्म के माध्यम से डाटा का विष्लेषण करके  ग्राफ, चित्र भी बनाये जा सकते है। महत्वपूर्ण संदर्भ प्रकल्प जैसे मेन्डले इत्यादि शोधपरक गतिविधियों में परिषुद्धता के साथ सटीक जानकारी पाठकों को उपलब्ध कराते है। साहित्यिक चोरी को रोकने के लिए भी डाटाबेस उपलब्ध है जो शोध में चोरी को रोकने के लिए अपनाये जा रहे है। भारत सरकार द्वारा शोध गंगा के माध्यम से पूरे देष में हुए शोध डिजीटल रूप में उपलब्ध है। पाठकों को इन सेवाओं का लाभ उठाना चाहिए ताकि सही सूचना का संपे्रषण हो सके। विषेष व्याख्यान के दौरान पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डा0 गुलाब देवी ने छात्राओं से शोध पत्र लिखने में सहायक साम्रगी के उपयोग की बात कही। विभाग की राखी खटीक ने रिर्सोस पर्सन का परिचय दिया एवं प्रगति बिल्थरे ने आभार माना।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive