Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : बुलेरो व स्विफ्ट डिजायर कार से गांजे की तस्करी करते हुए एक महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

SAGAR  : बुलेरो व स्विफ्ट डिजायर कार से  गांजे की तस्करी करते हुए  एक महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

तीनबत्ती न्यूज : 09 फरवरी ,2024
सागर। सागर जिले के बीना पुलिस ने 
बुलेरो व स्विफ्ट डिजायर कार से  गांजे की तस्करी करते हुए पांच आरोपीओ  को गिरफ्तार कर 12 किलो गांजा  जब्त किया  है। पुलिस के मुताबिक  पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ संजीव उईके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीना श्री सचिन परते के नेत्रत्व मे यह कार्यवाइ की गई है। 
______________

देखे  :वीडियो : शराब पीने की शर्त  लगी, जमकर पी,एक की मौत  
▪️ वायरल वीडियो


________
बीना पुलिस को गुरुवार को अबैध रूप से गाँजा ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर खिमलासा रोड पर चैकिंग लगाई गई। दौराने चेकिंग 05 आरोपीगण गुलाब सेन, गिरवल लोधी, मनोज जैन, श्रीमति दुर्गा लोधी, नरेन्द्र कुशवाहा सभी आरोपीगण के कब्जे से 12 किलो अबैध गाँजा मिलने पर, आरोपीगणों का कृत्य 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध क्रमांक 112/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।


इनमे गिरवाल लोधी पिता सरदार सिंह लोधी ग्राम शुरू थाना मालथौन,. मनोज जैन पिता कुन्दनलाल जैन निवासी खजुरिया तिगड्डा थाना भानगढ, श्रीमति दुर्गा लोधी पति महेश लोधी निवासी चंद्रशेखर वार्ड बीना ,नरेन्द्र कुशवाहा पिता स्व. राधेश्याम कुशवाहा निवासी शाह कालोनी कटरा वार्ड बीना जिला सागर है। 
आरोपियों से 12 किलो अबैध गाँजा कीमती 1,44,000 रूपये, एक बुलेरो कार कीमती 1,50,000 रूपये एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार कीमती 3,50,000 रूपये एवं 05 मोबाईल 46500 रूपये कुल मशरूका कीमती 690500 रूपये का जप्त किया गया ।
सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी बीना निरीक्षक विजय राजपूत, उनि. रामदीन सिंह, उनि कविता द्विवेदी, सउनि माधव सिंह, प्रआर. सौरभ (सायबर सेल), आर.  लोकेन्द्र यादव,  यशवंत राजपूत, मुकुल शुक्ला, सतीश शर्मा, लवकुश (थाना मकरोनिया) अमर (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही ।

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive