Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR :सवा लाख से अधिक के पटाखे जब्त : गैस रिफिल करने वाला भी पकड़ाया

SAGAR :सवा लाख से अधिक के पटाखे जब्त : गैस रिफिल करने वाला भी पकड़ाया 
तीनबत्ती न्यूज: 07 फरवरी,2024
सागर
: कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध विस्फोटक सामग्री एवं उनके भण्डारण के विरूध चलाये जा रहे अभियान के तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा के निर्देशन में  नगर पुलिस अधीक्षक श्री यस विजोलिया के नेतृत्व में मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुये आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दीपक सुंदरानी पिता अर्जुनदास सुंदरानी उम्र 27 साल निवासी सिंधी कैम्प संतकबर राम वार्ड, बिना लायसेंस के अवैध रूप से पटाखे रखे हुये और अपने घर से बेच रहा है।


 जो मुखबिर की सूचना पर सूचना सिंधी कैम्प संतकबर राम वार्ड सागर जाकर सूचना तस्दीक किया जो दीपक सुन्दारनी अपने घर में पटाखे घर में रखे हुये था जिससे उसका नाम-पता पूछा जिसने अपना नाम दीपक सुंदरानी पिता अर्जुनदास सुंदरानी उम्र 27 साल निवासी सिंधी कैम्प संतकबर राम वार्ड, थाना मोतीनगर सागर का होना बताया जिससे पटाखों के बारे में पूछा पूछा को उसने घर पर और पटाखे रखे होना बताया, जिससे घर के पटाखे निकाल कर लाने को कहा, अंदर से बने अपने घर से दो खाकी रंग के कार्टून में पटाखे निकाल कर लाया, जिनको चैक किया जो कार्टून में अलग अलग कंपनी के अलग अलग छोटे बडे पटाखे अनारे दाने राकेट रखे थे, उक्त व्यक्ति से पटाखे बेचने व घर में रखने के संबंध में लायसेंस मांगा जो नही होना बताया उक्त व्यक्ति का कृत्य धारा 286 ताहि 9 (बी) बिस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर विस्फोटक सामग्री (पटाखे) कीमती करीबन 1,30,805/-रूपये के समक्ष गवाहान जप्ती की गई।

सिलेंडर रिफिल करते पकड़ाया

इसी तारतम्य में मुखविर की सूचना पर महेश महाराज के घर के पीछे खाली प्लाट खुरई पर एक व्यक्ति के द्वारा गैस रिफलिंग का अवैध करोबार किया जा रहा है की सूचना पर पहुँचकर मौके पर देखा तो एक व्यक्ति गैस रिफलिंग का कार्य कर रहा था जो उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम गजेन्द्र पिता मुकेश राय उम्र 29 साल नि० यादव होटल के पीछे पगारा रोड सुभाषनगर वार्ड सागर का होना बताया जिससे गैस बैचने एवं रिफलिंग का लायसेंस चाहा गया जो न होना बताया जिससे उक्त आरोपी का कृत्य धारा 285 ताहि 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर 05 भारत गैस कंपनी के सिलेण्डर तथा एक रिफलिंग मोटर व इलेक्ट्रनिक कांटा कीमती करीबन 22000 रूपये की जप्ती की गई।
____________

देखे : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की तस्वीर

_______________

इनका काम सराहनीय
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों  निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर , सउनि सोहन मरावी , प्रआर 543 जानकी रमण मिश्रा , प्रआर 141 नदीम शेख , प्रआर 80 विकास सिंह ठाकुर , प्रआर 756 राजेश लोधी , आर 1120 पवन ठाकुर थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com