Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: टाटा पेयजल प्रोजेक्ट : कनेक्शन धारियों की मीटर से छेड़छाड़: मीटर के पहले से ले रहे है पानी▪️ छेड़छाड़ करने वालो पर होगी कार्यवाई

SAGAR: टाटा पेयजल प्रोजेक्ट : कनेक्शन धारियों की मीटर से छेड़छाड़: मीटर के पहले से ले रहे है पानी
▪️ छेड़छाड़ करने वालो पर होगी कार्यवाई

तीनबत्ती न्यूज : 19फरवरी 2024
सागर :  नगर निगम आयुक्त  चंद्रशेखर शुक्ला ने टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारियों की बैठक ली।  बैठक में टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि जलप्रदाय उन्नयन योजना अंतर्गत लगाये गये मीटरो को कनेक्शनधारियों द्वारा मीटर के पीछे से पाइप लाइन खोलकर पानी लिया जा रहा है । जिससे पाइप लाइनो में लीकेज की समस्या उत्पन्न हो रही है तथा उपभोक्ता द्वारा उपयोग किये जा रहे पेयजल की गणना  त्रुटिपूर्ण हो जाती है जो अपराध की श्रेणी में आता है ऐसी उपभोक्ताओं पर कठोर कार्रवाई की जाकर भविष्य में नल कनेक्शन हेतु अपात्र घोषित किया जावेगा।साथ ही ऐसे कनेक्शन धारी जो टाटा कंपनी द्वारा बिल वितरण उपरांत कनेक्शन कटवाने की कार्यवाही करने के इच्छुक हैं उनके कनेक्शन जोड़ने में प्रयुक्त सामग्री, मजदूरी चार्ज, तथा कनेक्शन जोड़ने में खोदी दी गई सड़क की मरम्मत शुल्क में व्यय राशि शासकीय धन की हानि है।   

 कमिश्नर ने  नागरिकों से अनुरोध किया है कि जो कनेक्शन लेने के इच्छुक नहीं है वह कनेक्शन ना करावे, ऐसे नागरिकों को भविष्य में भी कनेक्शन आवंटित नहीं किया जावेगा । कनेक्शन कटवाने वाले उपभोक्ताओं से एकमुश्त  पाँच हजार की राशि वसूल की जावेगी। इसलिए नगरवासियो से अनुरोध है, कि वह अपने घरों में लगे नल कनेक्शनों के मीटर से छेड़छाड़ कर पेयजल की चोरी ना करें, मीटर से छेड़छाड़ करने पर एकमुश्त  जुर्माना राशि वसूल कर कनेक्शन स्थाई रूप से काट दिया
 जावेगा तथा उन्हें भविष्य में भी कनेक्शन आबंटित  नहीं होगा।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive