SAGAR: पुलिस ने दो अलग अलग कार्यवाई में साढ़े सात लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी
तीनबत्ती न्यूज : 29 फरवरी, 2024
सागर: सागर जिले में अवैध शराब का धंधा जोरों पर है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग अलग मामलों में साढ़े सात लाख से अधिक रुपए की अवेध शराब पकड़ी है।
मालथोन पुलिस ने पकड़ी 101 पेटी अवैध देशी शराब,आरोपी फरार
पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी के निर्देश पर सागर जिले में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, , जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बीती देर रात्रि मे मालथोन पुलिस ने 101 पेटी अवैध देशी शराब का जखीरा पकड़ने में सफलता प्राप्त की । थाना प्रभारी मालथोन को मुखबिर द्वारा विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम पलेथनी का लोकेन्द्र बुन्देला अपने दो अन्य साथियों के साथ अपने पलेथनी स्थिति घर की रसोई के बगल से बने कच्चे कमरे में भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री के प्रयोजन से छिपा कर रख रहा है। उक्त मुखबिर की तस्दीक एवं त्वरित कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी मालथोन निरीक्षक श्री योगेन्द्र सिंह दांगी द्वारा उप निरीक्षक देवेन्द्र झारिया को सूचित किया जाकर स्वयं मय स्टाफ केमुखबिर के बतायेअनुसार ग्राम पलेथनी लोकेन्द्र बुन्देला के घर पहुंचा जहाँ स्ट्रीट लाइट की रोशनी में लोकेन्द्र बुन्देला अपने दो अन्य साथियो के साथ शराब की पेटी उठाकर कच्चे कमरे तरफ जाते दिखा जो पुलिस की गाडियां देखकर पेटियां छोडकर भागे जो मौके पर पहुंचे निरीक्षक श्री योगेन्द्र सिंह दांगी, उप निरीक्षक देवेन्द्र झरिया चौकी प्रभारी बरोदिया कलां एवं हमराही स्टाफ ने गाडियों से उतरकर भागते हुए तीनों व्यक्तियो का पीछा किया जो घर के पीछे जंगल होने से एवं रात्रि में अन्धेरा होने से अन्धेरे का लाभ लेकर से भागने में सफल हो गये घर के आंगन में सर्च करने पर 05 पेटी डीसीआर देशी मन्दिरा मशाला व 04 पेटी पावर स्ट्रांग व्हिस्की पायी गयी इसके उपरान्त मुखबिर के बताये अनुसार रसोई के बगल वाले कच्चे कमरे को चैक करने पर कमरे के अन्दर से 33 पेटी डीसीआर देशी मदिरा मशाला व 59 पेटी पावर स्टोंग विस्की बरामद हुयी इस तरह कुल डी०सी०आर० देशी मदिरा मशाला 38 पेटी व 63 पेटी पावर स्ट्रांग व्हिस्की कुल 101 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। प्रत्येक पेटी में 50 पाव कुल 101 पेटी में 5050 पाव प्रत्येक पाव में 180 एमएल कुल 909 बल्क लीटर शराब प्रत्येक पाव की कीमत 100 रू कुल कीमती करीबन 5,05000/- रु होना पाया गया। उपरोक्त शराब को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मौके पर उपस्थित स्वतंत्रतसाक्षीगणके समक्ष जप्त किया गया। थाना मालथोन में मौके से फरार लोकेन्द्र पिता वीरेन्द्र बुन्दला निवासी ग्राम पलेथनी एवं अन्य अज्ञात 02 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 82/24 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया जाकर अंधेरे का लाभ लेकर फरार हुए आरोपियों की तलाश जारी है।
इनकी भूमिका सराहनीय
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मालथोन श्री योगेन्द्र सिंह दांगी के अतिरिक्त थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक श्री जसवंत सिंह राजपूत एवं थाना मोतीनगर का स्टाफ एवं चौकी प्रभारी बरोदिया उप निरीक्षक श्री देवेन्द्र झरिया स०3०नि० देवेन्द्र दिवेदी, प्र०आर० प्रेमनारायण, प्र०आर० राजेश सिंह, आर. संजय, आर० हर्ष यादव , आरजय सिंह, आर० जितेन्द्र लोधीकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मोतीनगर पुलिस के पकड़ी 450 लीटर अवैध शराब एक फोर्ड इंडिवर कार से
मोतीनगर पुलिस ने एक सफेद रंग की फोर्ड इंडिवर गाडी क्रमांक एमपी 04सीए 0014 से अवैध रूप से भारी मात्रा में अवेध शराब पकड़ी। पुलिस को सूचना मिली कि खुरई तरफ से शराब सागर आ रही है। पुलिस ने पथरिया हाट के पास बडे शंकर के सामने स्टोपर लगाकर चौकिंग लगाई । कुछ समय बाद खुरई तरफ से एक सफेद रंग की फोर्ड इंडिवर गाडी क्रमांक एमपी 04 सीए 0014 की आती दिखी । जिसे रोकने का प्रयास किया जो गाडी चालक ने पुलिस को देखकर गाडी कुछ दूर पहले ही रोक ली और गाडी में बैठे चार लोग गाडी से उतरकर भागने लगे । जिनको हमराही स्टॉफ की मदद से पकडने का प्रयास किया जो दो लोगों को पकडा गया । बाकी के दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पकडे गये व्यक्तियों से उनके नाम पता पूछे जो नाम विशाल पिता मगनलाल कोरी उम्र 23 साल निवासी भैसा पहाडी थाना मोतीनगर एवं अजय पिता धूपसिंह लोधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम पलेथनी थाना मालथौन का होना बताया। समक्ष गवाहान हमराही स्टाफ के गाडी की तलाशी ली जो गाडी की बीच की सीट एवं पीछे की सीट में खाकी रंग के कार्टून भरे पाये गये जिनमें लाल रंग से सोम कंपनी का नाम लिखा है। जिन्हे खोलकर देखा तो सभी कार्टूनों में पावर स्ट्रंग विस्की के पाव भरे पाये गये। समक्ष गवाहान के गाडी में भरे कार्टूनों को गिना गया जो कुल 50 कार्टून होना पाये गये एवं प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव पावर स्ट्रंग विस्की के प्रत्येक पाव में 180 एमएल शराब भरी हुई है। जो कुल 2500 पाव मात्रा 450 ली. कीमती करीबन 2,50,000 रूपये की भरी पाई गई। पकडे गये आरोपियों से शराब लाने एवं रखने के संबंध में 'लायसेंस का होना पूछा जो नही होना बताया। पुलिस ने अवेध शराब और प्रयुक्त वाहन क एमपी 04 सीए 0014 की जप्ती कर आरोपी को गिरप्तार किया गया।
इनका कार्य सराहनीय
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के. निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर, उनि ललित बेदी उनि शशिकांत गुर्जर, उनि लखन डाबर प्रआर 'जानकी रमण मिश्रा प्रआर जयसिंह राजपूत, आर पवन सिंह , सत्येंद्र सिंह, सुनील लोधी मुकेश कुमार चालक ,प्रआर अमर तिवारी सायबर सेल सागर आदि है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें