Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : नापतौल उपकरणों में मिली कमियां : प्रशासन ने की चालानी कार्यवाई

SAGAR : नापतौल उपकरणों में मिली कमियां : प्रशासन ने की चालानी कार्यवाई


तीनबत्ती न्यूज :  28 फरवरी 2024
सागर
: कलेक्टर  दीपक आर्य के निर्देश पर नापतौल नियंत्रक कैलाश बुंदेला ने सागर शहर, खुरई तथा बीना में संस्थानों में पाई गई अनियमितताओं के कारण चालानी कार्रवाई की है। नापतोल प्रभारी, सहायक नियंत्रक द्वारा नापतौल अधिनियम में पाई गई अनियमितताओं के कारण संस्थानों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की है। 


इन दुकानों पर हुई कार्यवाई

जिन संस्थाओं के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है उनमें विक्रम बेकरी सदर बाजार सागर, नितिन किराना भंडार सदर बाजार सागर, शिमला होटल गुजराती बाज़ार सागर, साहू ब्रदर्स हार्डवेयर गुजराती बाजार सागर, फबनानी बर्तन भंडार बाहुबली कॉलोनी सागर, अजय ज्वेलर्स, कीमतराय पंजवानी बर्तन भंडार सागर, रिलायंस स्मार्ट बीना, अजय उपभोक्ता भंडार खुरई शामिल हैं। शासन ने दुकानदारों से नाप-तौल उपकरणों का समय पर सत्यापन एवं मुद्रांकन कराने के निर्देश दिए।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive