Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : एलिवेटेड कॉरिडोर से एक युवती ने लगाई छलांग: लोगो ने बचाया

SAGAR : एलिवेटेड कॉरिडोर  से एक युवती ने लगाई छलांग: लोगो ने बचाया

तीनबत्ती न्यूज : 26 फरवरी,2024
सागर :  सागर शहर के बस स्टैंड के पास बने एलिवेटेड कॉरिडोर से सोमवार की सुबह युवती ने छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने जैसे ही युवती को कूदते देखा तो अफरा-तफरी मच गई। लोग दौड़े और युवती को बचाने की मशक्कत शुरू की। कुछ लोग पानी में उतरे और युवती को सुरक्षित बाहर ले आए। पानी और जलकुंभी पर गिरने से घटना में युवती को चोट नहीं आई है।


पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की
घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही गोपालगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। युवती के परिवार वालों को सूचना दी गई। परिवार वाले मौके पर पहुंचे। वे युवती को साथ लेकर घर के लिए रवाना हो गए। युवती पंतनगर क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है।एलिवेटेड कॉरिडोर से कूदने का कारण अज्ञात है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। 
__________
________
बता दें कि पिछले दो माह में एलिवेटेड कॉरिडोर से छलांग लगाने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले एक युवक ने एलिवेटेड कॉरिडोर से छलांग लगाई थी। उसकी मौत हो गई थी।

_______



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive