SAGAR: दो कटरबाज पुलिस की गिरफ्त में : फोटोग्राफर को मारा था कटर
तीनबत्ती न्यूज : 22 फरवरी,2024
सागर : सागर में कटर बाजी की दहशत बेकरार है। कल बुधवार को एक युवक को कटर नुमा धारदार हथियार से हमला हुआ था। तीन दिन पहले फोटोग्राफर को कटर मारने वाले दो कटरबाजो को पुलिस ने सफलता मिली है।
फोटोग्राफर पर रात में हुआ था हमला
पुलिस के मुताबिक 18.02.24 को रात्रि 10.00 बजे के आसपास फरियादी मो. इकबाल जो कि फोटोग्राफी का काम कर बाघराज मल्टी से पैदल पैदल तिली तिराहे तरफ आ रहे थे । पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल से आये और पीछे से कान के पास कटर मारकर भाग गये थे। एसपी अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा नगर पुलिस अधीक्षक श्री यश बिजौरिया के मार्गदर्शन में थाना गोपालगंज तथा थाना मोतीनगर सागर पुलिस की दो टीमें अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु लगायी गयी थी ।
टीम व्दारा घटना दिनांक को एवं उसके पश्चात लगातार घटना स्थल पर आने जाने वाले संभावित रास्तों पर करीबन 50 सीसीटीव्ही फुटेज सर्च किये तथा दोनों थाना क्षेत्रों में सक्रिय मुखबिरों को एक्टिवेट कर जानकारी पता की गयी। पुलिस ने दो आरोपी धर्मेन्द्र पिता भैयालाल विश्वकर्मा उम्र 28 साल एवं वासु पिता चन्दू विश्वकर्मा उम्र 20 साल दोनों निवासी. धर्मश्री अंबेडकर वार्ड थाना मोतीनगर को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की । दोनों से विस्तृत पूंछतांछ करने पर उक्त घटना दोनों के व्दारा घटित करना स्वीकार किया गया। जिस पर से दोनों आरोपियों के गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं एक कटर जप्त किया गया। बदमाश राह चलते लोगों को बिना किसी कारण कटर मारकर अपनी मोटरसाईकल से फरार हो जाते है।
आदतन अपराधी है दोनो
▪️धर्मेन्द्र पिता भैयालाल विश्वकर्मा उम्र 28 साल नि. धर्मा श्री अंबेडकर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर
आपराधिक रिकार्ड – अप.क्र. 134/20 धारा 363,366ए
2. अप.क्र. 979/20 धारा 363,376,376डी, ता.हि. ¾ पाक्सो एक्ट
3. अप.क्र. 702/21 धारा 379 ता.हि.
4. अप.क्र. 959/22 धारा 294,323 ता.हि.
5. अप.क्र. 494/23 धारा ता.हि.
6. अप.क्र. 94/24 धारा 324,34,326 ता.हि.
वासु पिता चन्दू विश्वकर्मा उम्र 20 साल , धर्मा श्री अंबेडकर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर
आपराधिक रिकार्ड –
1.अप.क्र. 62/23 धारा 4(क) सट्टा एक्ट
2. अप.क्र. 94/24 धारा 324,34,326 ता.हि
इनका कार्य सराहनीय
पुलिस टीम में निरी0 अजय सारवान थाना प्रभारी गोपालगंज, निरी. जशवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर उ.नि. शशिकांत गुर्जर, सउनि प्रवीण भलावी, सउनि बलराम उपाध्याय, प्र.आर. जानकी मिश्रा, प्र.आर. नदीम शेख, प्र.आर. जयराम रोहिताश, प्र.आर. अनंत दहायत, प्र.आर. दीपक व्यास, प्र.आर. चालक चित्तर सिंह, आर. राहुल पाण्डेय, आर. हीरेन्द्र सिंह, आर. थिरबम, आर. प्रदीप गोस्वामी, आर. राघवेन्द्र सिंह, आर. बंटी, आर. पवन, आर. सत्येन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
केंट थाना क्षेत्र में युवक को मारा कटर
फरवरी माह में 6 कटरबाजी और चाकूबाजी की घटनाएं हुई हैं । बुधवार की दोपहर में कैन्ट थाना क्षेत्र में कटर चलने की घटना हुई। जिसमें अज्ञात
आरोपी ने युवक को कटर मार दिया। जिसकी शिकायत फरियादी ने कैन्ट थाना में की है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इतवारी टौरी निवासी अंकित पिता सुधीर जैन 20 र्ष ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि बुधवार को वह किसी काम से पीली कोठी पास गया था। वात्सल्य स्कूल के पास वह खड़ा था तभी एक युवक आया और उसने अंकित पर कटर से हमला कर दिया। घटना देख उक्त स्थान पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान आरोपी युवक घटनास्थल से भाग गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसका विवाद कुछ समय पहले अज्ञात युवक से हुआ था।
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें