SAGAR : फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी ने की धोखाधड़ी : एफआईआर दर्ज
तीनबत्ती न्यूज : 19 फरवरी,2024
सागर : सागर के देवरी में फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा में डिप्टी ऑफिसर रूरल माइक्रो लोन ने 2.73 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। धोखाधड़ी सामने आते ही फाइनेंस बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने देवरी थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने जांच करते हुए डिप्टी ऑफिसर रूरल माइक्रो लोन मोनू सेन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पढ़ने के लिए क्लिक करे : SAGAR : फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी ने की धोखाधड़ी : एफआईआर दर्ज
क्षेत्रीय प्रबंधक ने कराई एफआईआर
पुलिस के अनुसार फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक फरियादी संजय दुबे ने थाने में शिकायती आवेदन दिया था। शिकायत में उन्होंने बताया कि फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड की शाखा नेहरू कॉलेज के सामने बायपास रोड देवरी में है। हमारा फाइनेंस बैंक लिमिटेड विभिन्न महिला समूहों को लघु व्यवसाय के लिए ऋण देता है। ऋण की राशि महिला समूह द्वारा मासिक किस्त के रूप में बैंक को चुकाई जाती है। अनावेदक मोनू सेन को 1 सितंबर 2020 को सागर कार्यालय में डिप्टी ऑफिसर रूरल माइक्रो लोन के पद पर नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़े : जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने समाधि ली : डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ में देह त्यागी
जिसके बाद 2 सितंबर 2020 को मोनू सेन को देवरी शाखा में पदस्थ किया गया। वह बैंक का काम देख रहा था। इसी बीच बैंक की आंतरिक जांच कराने पर पाया गया कि मोनू सेन द्धारा बैंक के साथ धोखाधड़ी और विश्वासघात किया गया है।
ग्राहकों से एडवांस रुपए वसूले और बैंक में जमा नहीं कराए
डिप्टी ऑफिसर मोनू सेन ने 14 ग्राहकों से FTOD/OD के रूप में 1 लाख 18 हजार 573 रुपए लिए और बैंक में जमा नहीं किए। बैंक को संदेह न हो इसलिए उसने तीन ग्राहकों की FTOD/OD कुल राशि 4891 रुपए बैंक में जमा कर दी और शेष राशि 113782 रुपए हड़प लिए। इसी प्रकार 24 ग्राहकों से 262 किस्तों के 53 हजार 200 रुपए बगैर रसीद दिए ले लिए। लेकिन बैंक में जमा नहीं किए। बैंक को संदेह न हो इसलिए 5 ग्राहकों के आरडी किस्त के 9000 रुपए बैंक में जमा करा दिए।
पढ़ने के लिए क्लिक करे साप्ताहिक राशिफल : 19 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय
शेष राशि हड़प ली। 8 ग्राहकों के लोन फोरक्लोजर कराने के लिए 1 लाख 54 हजार 256 रुपए ग्राहकों से वसूल लिए और बैंक को संदेह न हो इसलिए 4 ग्राहकों के खाते में 26 हजार 240 रुपए जमा कर दिए। बाद में मोनू सेन से 24749 रुपए और वसूल कर ग्राहकों के खाते में जमा कर दिए।
इस प्रकार मोनू सेन ने बैंक के साथ एक 109998 रुपए की धोखाधड़ी की है। इसके साथ ही मोनू सेन ने 11 ग्राहकों से एडवांस EMI के 18800 रुपए वसूल कर लिए और बैंक में जमा नहीं किए। बाद में उसने 13120 रुपए वसूलकर ग्राहकों के खातों में जमा किए। लेकिन अनावेदक मोनू सेन ने 5680 रुपए जमा नहीं कर बैंक के साथ 5680 रुपए की धोखाधड़ी की है। इस प्रकार आरोपी मोनू सेन ने बैंक के साथ 2 लाख 73 हजार 660 रुपए की धोखाधड़ी की है। शिकायत पर देवरी पुलिस ने जांच करते हुए धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें