Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : छह साल से फरार 20 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार ▪️08 साल के मासूम बच्चे की कुल्हाड़ी से की थी हत्या: 20 हजार का था इनाम

SAGAR : छह साल से फरार 20 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार 
▪️08 साल के मासूम बच्चे की कुल्हाड़ी से की थी हत्या:  20 हजार का था इनाम 

तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी,2024
सागर : सागर जिले की बंडा पुलिस ने हत्या के फरार 20 हजार के इनामी आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है। 
पुलिस के मुताबिक एसपी अभिषेक तिवारी द्वारा पुराने गंभीर मामलों का निकाल कर  हर संभव प्रयास करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया। जिले के बहरोल थाना क्षेत्र के फरार आरोपी को पकड़ा  है। 


कुल्हाड़ी से किया था दादी और मासूम बेटे पर हमला

पुलिस के मुताबिक  थाना बहरोल में 302,307,449,201,34 भादवि मे ग्राम हनोता उवारी के चार भाई कल्याण सिंह, ऊधम सिंह, राजकुमार लोधी व चंदू उर्फ चंद्रप्रताप लोधी के द्वारा  26 नवंबर 2018 की रात गांव की रहने वाली फरियादिया गिरजाबाई के घर पहुंचकर कुल्हाडी से गिरजाबाई एवं उसके नाती शिवा उम्र 08 साल के ऊपर कुल्हाडी से गले पर जानलेवा हमला किया फिर दोनो को मरा समझ कर घटनास्थल से भाग गये। जिसमे नाती शिवा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। प्रकरण मे कुल चार आरोपी थे।  जिनमे दो आरोपी कल्याण सिंह एवं ऊधम सिंह लोधी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल मे निरूद्ध किया गया है । 


दो  फरार भाईयो में एक पकड़ा गया दमोह से

पुलिस के अनुसार दो आरोपी पिछले 06 साल से  फरार चल रहे थे जो बार बार अपना ठिकाना एवं हुलिया एवं नाम बदल कर रह रहे थे ।इनकी गिरिफ्तारी पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था जिनमे से एक आरोपी राजकुमार लोधी को बहरोल पुलिस के द्वारा अथक प्रयास से आज 14 फरवरी  को जिला दमोह से गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है बचे आरोपी को भी गिरफ्तार करने हर संभव प्रयास किया जा रहा है शीघ्र ही उक्त आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा 


इनका कार्य सराहनीय
 गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक एस.राज पिल्लई, कार्य. प्रा.आर. जयपाल सिंह, कार्य.. प्रधान.आर.  तूफ़ान सिंह, आर. सुरेश, आर. ऋषभ सिंह, आर. चंद्रपाल, प्रधान आर. सौरभ, आर, हेमेन्द्र की भूमिका रही।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को घोषित इनाम से पुरुष्कृत किया जाएगा।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive