Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP : डिंडोरी मे वाहन पलटा, 14 की मौत, 21 घायल :चौक के कार्यक्रम से लोटते वक्त हुआ हादसा ▪️ राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री सीएम ने जताया शोक

MP : डिंडोरी मे वाहन पलटा, 14 की मौत, 20 घायल :चौक के कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा

तीनबत्ती न्यूज : 29 फरवरी,2024
डिंडोरी : मध्यप्रदेश के डिंडोरी  जिले में एक पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में भर्ती कराया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने मृतकों और घायलों की पुष्टि की है। हादसा बिछिया थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के तीन से चार बजे के बीच हुआ।  ये लोग गोद भराई की रस्म से लौट रहे थे।सीएम मोहन यादव ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए आर्थिक मदद की घोषणा भी की है और घायलों के इलाज के निर्देश दिए है। पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सहित अनेक लोगो ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। 


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मरकाम के अनुसार ग्रामीण अमाही देवरी गांव से मंडला जिले के मसूर घुघरी गांव चौक के कार्यक्रम के लिए गए थे। लौटते समय पिकअप MP20 GB4146 अनियंत्रित पलटी और 20 फीट नीचे खेत में जा गिरी। घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर विकास मिश्रा, एसपी अखिल पटेल शहपुरा अस्पताल पहुंच गए। इस वाहन में करीब 35 लोग सवार थे। इस पिकअप वाहन का बीमा 2021 में और फिटनेस  सितंबर 2022 से एक्सपायर हो चुकी थी।


  मृतकों की सूची


पीएम ने जताया दुख

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के डिंडोरी में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है: PM @narendramodi

सीएम मोहन यादव ने जताया शोक

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि घटना में  हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके डिंडोरी पहुची 

कै

बिनेट मंत्री श्रीमती @SampatiyaUikey ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना एवं मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और ढांढस बंधाया।

कैबिनेट मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और घायलों के समुचित उपचार में किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी जाएगी




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive