लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बड़ा बदलाव : सभी कलस्टर प्रभारियों के बदले गए प्रभार
▪️भूपेंद्र सिंह ग्वालियर, नरोत्तम मिश्रा सागर, राजेंद्र शुक्ला भोपाल कलस्टर प्रभारी
तीनबत्ती न्यूज : 03 फरवरी,2024
भोपाल : लोकसभा चुनाव को लेकर भोपाल में बीजेपी की अहम बैठक हुई. बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी ने अपने क्लस्ट इंचार्ज को बदल दिया है. अब कोई भी स्थानीय नेता अपने क्षेत्र के इंचार्ज नहीं होंगे. सभी कलस्टर प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में लोकसभा वार बैठके लेना शुरू कर दी थी। इसी दौरान यह फेरबदल हुआ।
बीजेपी की अहम बैठक हुई
भोपाल में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर एक अहम बैठक हुई.भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में क्लस्टर प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल संतोष , राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, लोकसभा सह चुनाव प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष व सासंद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद सहित क्लस्टर प्रभारी उपस्थित हुए।
बैठक में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी लेवल पर एक बड़ा बदलाव कर दिया गया है. अब सभी नेताओं के क्लस्टर्स बदल दिए गए हैं. पार्टी की बैठक में तय हुआ है कि कोई भी स्थानीय नेता अपने क्षेत्र में क्लस्टर्स लीडर्सनहीं रहेगा. सभी नेताओं के प्रभार भी बदल दिए गए हैं.
ग्वालियर की जिम्मेदारी अब भूपेंद्र सिंह को दी गई है, पहले जिले का प्रभार नरोत्तम मिश्रा के पास था. तो हीं इंदौर के प्रभारी जगदीश देवड़ा बनाए गए हैं. इससे पहले इंदौर के प्रभार कैलाश विजयवर्गीय थे. इसी तरह भोपाल के राजेंद्र शुक्ला, रीवा के प्रह्लाद पटेल प्रभारी बनाए गए हैं.
पहले ऐसे थे क्लस्टर्स प्रभारी
ग्वालियर चंबल – नरोत्तम मिश्रा, महाकौशल- प्रह्लाद पटेल, विंध्य- राजेंद्र शुक्ल,उज्जैन- जगदीश देवड़ा,इंदौर- कैलाश विजयवर्गीय,सागर – भूपेन्द्र सिंह,भोपाल – विश्वास सारंग
सभी क्लस्टर लीडर्स के प्रभार बदले
ग्वालियर में भूपेंद्र सिंह,जबलपुर कैलाश विजयवर्गीय, उज्जैन विश्वास सारंग, इंदौर जगदीश देवड़ा,भोपाल राजेंद्र शुक्लरीवा प्रह्लाद पटेल सागर नरोत्तम मिश्रा ।
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें