Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आचार्य श्री विद्यासागर के अंतिम दर्शनों को जा रहे व्यापारियों की कार नदी में गिरी: सतना के तीन युवकों की मौत,तीन घायल

आचार्य श्री विद्यासागर के अंतिम दर्शनों को जा रहे व्यापारियों की कार नदी में गिरी: सतना के तीन युवकों की मौत,तीन घायल

तीनबत्ती न्यूज : 18 फरवरी,2024
सतना : जैन मुनि 1008 आचार्य श्री विद्या सागर महाराज की समाधि के बाद उनके अंतिम दर्शन करने जा रहे अनुयायियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सतना के तीन अनुयाई  युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे उनमें से जिसमें 3 लोग सुरक्षित हैं।


कार से निकले थे सतना से

जानकारी के मुताबिक, जैन मुनि विद्या सागर महाराज के समाधि लेने की खबर के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए सतना से जैन समाज के उनके 6 अनुयायी-शिष्य रविवार सुबह कार से छत्तीसगढ़ के चन्द्रगिरि रवाना हुए थे। दोपहर लगभग 12 बजे उनकी कार छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के पास दुर्घटना का शिकार हो गई।


जैन समाज के यशपाल जैन कक्का ने बताया कि उन्हें फोन पर इस हादसे की जानकारी मिली। कार नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार आशीष जैन (आशीष ट्रेडर्स), जितेंद्र जैन जीतू (अशोक टाकीज परिवार) और प्रशांत जैन (अनंत निलयम परिवार) की मौत हो गई। कार सवार 6 लोगों में से वर्धमान जैन, अप्पू जैन एवं अंशुल जैन की हालत ठीक है। हालांकि उन्हें भी चोट आई है लेकिन वे तीनों सुरक्षित हैं।इस हादसे के बाद पूरे सतना में शोक की लहर है।

सतना जैन समाज पर हुआ वज्रघात
संत शिरोमणि आचार्य भगवंत 108 श्री विद्यासागर जी महाराज की समाधि संलेखना में चंद्रगिरी ,डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़) जाते हुए रास्ते में आमगांव के पास दुखद दुर्घटना में सतना के समाजसेवी, धर्मानुरागी साधर्मीजन 
1.जितेंद्र जैन ( जीतू भैया)
अशोक टाकीज परिवार,पन्नीलाल चौक
(पू. आर्यिका श्री विजितमति माता जी एवं क्षु .श्री समुचितसागर जी के गृहस्थ अवस्था के बड़े भाई)*
आशीष जैन : आशीष  ट्रेडर्स (दिगंबर लाज) स्टेशन रोड
.प्रशांत जैन (पिंटी) अनंत निलयम, पन्नीलाल चौक (पू. आर्यिका श्री अनंतमति माता जी के गृहस्थ अवस्था के भतीजे)
अंतिम यात्रा कल 19 फरवरी ,सोमवार को प्रातः 9 बजे आशीष ट्रेडर्स /दिगंबर लाज (स्टेशन रोड) से,अनंत निलयम (अस्पताल चौक),अशोक टाकीज (पन्नीलाल चौक) होते हुए मुक्तिधाम नजीराबाद के लिए निकलेगी।
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive