Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर विधानसभा में कांग्रेस सम्मेलन संपन्न▪️भाजपा की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होना आवश्यक है- रामचंद्र दांगी

सागर विधानसभा में कांग्रेस सम्मेलन संपन्न
▪️भाजपा की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होना आवश्यक है- रामचंद्र दांगी


तीनबत्ती न्यूज : 16 फरवरी,2024
सागर :  जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज लोकसभा चुनाव की तैयारियो के मद्देनज़र सागर विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन सागर विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के निवास पर आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सागर लोकसभा के प्रभारी पूर्व विधायक श्री रामचंद्र दांगी उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने की।

____________

देखे : सत्ताधारी दल बीजेपी ने किया पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन



___________


       मुख्य अतिथि श्री रामचंद्र दांगी ने कहा कि भाजपा सरकार ईडी द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेताओं को भयभीत कर पार्टी छोड़ने पर मजबूर कर रही है लेकिन कांग्रेस पुरानी पार्टी एवं विचारधारा है जिसे समाप्त करना भाजपा की कूबत से बाहर है।कांग्रेस के सारे खाते सील कर दिए गए।हम सबको एकजुट होकर इसका सामना करने की आवश्यकता है। मध्य प्रदेश सरकार ने 3 माह में एक भी घोषणा पूरी नहीं की।

अपने अध्यक्षयीय उद्बोधन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि आज कांग्रेस में नेता और कार्यकर्ताओं के बीच कोई फासला नहीं है,यह संघर्ष का दौर है, सभी को यह बात समझने होगी कि हम एक दूसरे की टांग ना खींचे। संगठित रहे  तो भाजपा का सामना कर पाएंगे।
 पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे ने कहा कि मुक्ति योजनाएं बंद होने पर लोगों को भी मांगने की नौबत आ जाएगी। देश में लगभग 25 लाख महिलाएं गायब है जिनपर केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है। जिला ग्रामीण अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने कहा कि हम तो नीति और सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं।बेईमानी से चुनाव नहीं लड़ते।भाजपा झूठ और भ्रम का जाल फैलाकर वोट लूटती हैं। लेकिन इस बार जनता भाजपा का झूठ समझ गई है।
 प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि भाजपा को मालूम है कि वह सत्ता से बाहर हो रही है इसलिए धर्म का सहारा लेकर ध्रुविकरण कर बेरोजगारी और महगाई से ध्यान हटाने का प्रयास कर रहीं है।सम्मेलन में आभार रामकुमार पचौरी ने व्यक्त किया।सम्मेलन में सर्वश्री कैलाश सिंघई, सुरेंद्र चौबे, प्रदीप पाण्डेय,अजीम खान, रजिया खान, राहुल रजक  आदि ने अपने विचार रखें।

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती निधी सुनील जैन, पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी अमितराम जी दुबे,मुकुल पुरोहित,सुरेंद्र सुहाने,गुड्डू राजा बुंदेला,अशोक श्रीवास्तव, प्रशांत समैया, रक्षा राजपूत पुरषोत्तम चौबे, चक्रेश सिंघई, पी पी नायक, जीतेन्द्र रोहण,प्रवक्ता गण डा संदीप सबलोक, अभिषेक गौर, डा दिनेश पटेरिया, रवि सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा समीर खान,पार्षद ताहिर खान, रौशनी वसीम खान, नीलोफर चमन अंसारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव, विजय साहू राजा सेन शैलेंद्र तोमर डॉ चंद्रभान तिवारी जमीर गब्बर पठान कमलेश तिवारी निशांत आचार्य कुंज लड़िया महेश अहिरवार मुरलीधर चौधरी हीरालाल राखी अहिरवार आनंद हेला काशीराम अबोध  बिल्ली रजक भैयन पटेल मोती पटेल गोपाल प्रजापति संतोष प्रजापति सागर साहू जाहिद ठेकेदार पप्पू गोस्वामी अशोक नागवानी,पवन पटेल, शुभ्रा बनर्जी, रेखा सोनी, सुनीता जाटव मीना पटेल,जगदीश साहू ऋषि जाट, गोपी लाल यादव,मुकेश जैन, दयाल दास छाबड़ा, सहित अनेक लोग उपस्थित हुए।

_____________
देखे : Sagar: शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हास्टल की छत से गिरी:मामला संदिग्ध

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive