Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ढाना हवाई पट्टी का हवाई अड्डे के रूप में विस्तार हो,बीड़ी उद्योग को बचाने सरकार सहयोग करें: विधायक शैलेंद्र जैन ▪️विधानसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा

ढाना हवाई पट्टी का हवाई अड्डे के रूप में विस्तार हो,बीड़ी उद्योग को बचाने सरकार सहयोग करें: विधायक शैलेंद्र जैन 

▪️विधानसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 

तीनबत्ती न्यूज : 09 फरवरी,2024
सागर। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष की ओर से पक्ष रखते हुए विधायक शैलेंद्र कुमार जैन चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि हम उस परम वैभव को प्राप्त कर रहे हैं जब मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का मंदिर निर्माण हुआ है हमारी सरकार द्वारा राम गमन पथ का निर्माण,चित्रकूट आदि क्षेत्र एवं जिन स्थानों पर प्रभु राम से संबंधित साक्ष्य एवं अभिलेख मिले हैं उन्हें पवित्र स्थान घोषित करने का निर्णय लिया है, मुख्यमंत्री महोदय ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों और खुले में मीट मांस आदि पर जो प्रतिबंध लगाया है उसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।


उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण के कार्य में जो जनजातीय लोग लगे हुए हैं उनके परिश्रमिक में वृद्धि हुई है,बीड़ी निर्माण की गति कम हुई है लगभग 4 लाख लोग लगे हुए थे जो अब एक लाख से भी कम है इस विषय पर ठोस निर्णय लिया जाना चाहिए जिस तरह से नए उद्योगों को इंटेंसिव और अनुदान देने हेतु सरकार कार्य कर रही है बीड़ी उद्योग को बचाने के लिए सरकार को नीति बनाने हेतु ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं,बीआरटीएस कॉरिडोर को तोड़कर नवीन मार्ग बनाए जाने का मार्ग स्वागत योग्य है, प्रदेश में जिस तरह से अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण हेतु कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। प्रदेश में हवाई पट्टियों के विकास का कार्य किया जा रहा है ।


ढाना हवाई पट्टी बने एयरपोर्ट
ग्वालियर एयरपोर्ट की तर्ज पर तीव्र गति से निर्माण हो रहा है,रीवा हवाई अड्डे का भी निर्माण कार्य की स्वीकृति दी जा चुकी है, सागर में वर्ष 1960 से हवाई पट्टी संचालित है जिस तरह से प्रदेश के अनेकों स्थानों पर हवाई अड्डों का निर्माण किया जा रहा है चूंकि सागर संभागीय मुख्यालय है यहां की हवाई पट्टी का भी हवाई अड्डा के रूप में विस्तार किया जाए इस और सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं,नगरीय प्रशासन विभाग के अंतर्गत गरीब परिवारों को न्यूनतम मापदंडों पर निर्माण हेतु परमिशन की आवश्यकता नहीं होगी इस निर्णय का भी मैं स्वागत करता हूं।


______________

देखे  :वीडियो : शराब पीने की शर्त  लगी, जमकर पी,एक की मौत  
▪️ वायरल वीडियो

________
_________
_________


______________

देखे  :वीडियो : शराब पीने की शर्त  लगी, जमकर पी,एक की मौत  
▪️ वायरल वीडियो

________
खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive