Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बिलहरा नगर परिषद के सीएमओ सस्पेंड : आनलाईन वीसी में आफिस की बजाय घर से लिया हिस्सा, कपड़ो की वेशभूषा भी नही थी सही

बिलहरा नगर परिषद के सीएमओ सस्पेंड : आनलाईन वीसी में आफिस की बजाय घर से लिया हिस्सा, कपड़ो की वेशभूषा भी नही थी सही

तीनबत्ती न्यूज : 12 फरवरी, 2024
सागर :  सागर संभाग के कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत ने सागर जिले की बिलहरा नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ राजेश खटीक को निलंबित कर दिया है। सीएमओ एक आनलाईन समीक्षा बैठक में अपने आफिस से गैरहाजिर रहे और घर से बैठकर हिस्सा लिया। इस दौरान उनकी वेशभूषा भी सरकारी अफसर की तरह नही थी। जिसके चलते उनको सस्पेंड कर दिया गया। 

________________

देखे : सरकारी अस्पताल में '3 इडियट्स' का सीन:  मरीज को बाइक पर बिठाकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचा युवक

________________

कमिश्नर ने जारी किया आदेश

कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा जारी आदेश के मुताबिक  कलेक्टर जिला सागर द्वारा आज 12 फरवरी 24 को माध्यम से अवगत कराया गया है कि आज सोमवार को  ऑनलाईन व्ही०सी० के माध्यम से जन्म मृत्यु पंजीयन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।


 उक्त बैठक के दौरान श्री राजेश खटीक, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिलहरा जिला सागर (मूलपद- राजस्व निरीक्षक) अपने कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये। उनके द्वारा उक्त व्ही०सी० में अपने निवास से ही भाग लिया गया, किन्तु व्ही०सी० में उनकी वेश भूषा, एक शासकीय सेवक के लिए अपेक्षित वेश भूषा के विपरीत पाई गई। श्री खटीक के उक्त अमर्यादित आचरण के लिए उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।


कमिश्नर ने कलेक्टर जिला सागर द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अवलोकन एवं परीक्षण उपरांत प्रथम दृष्ट्या श्री खटीक का आचरण म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के उपनियम (I) (II) (III) के विपरीत पाया गया है।उनके उपरोक्त कृत्य हेतु म०प्र० नगरपालिका सेवा (कार्यपालन) नियम 1973 के नियम 36 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री खटीक का मुख्यालय, कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर संभाग सागर नियत किया जाता हैं।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive