कटरबाजो और नशे की गोली बेचने वालो की सीधी जानकारी दे : एसपी अभिषेक तिवारी
▪️ कटरबाजी रोकने पुलिस मिशन मोड में
तीनबत्ती न्यूज : 16 फरवरी,2024
सागर : बुंदेलखंड अंचल के सम्भागीय मुख्यालय सागर पर कटरबाजो से जनता भयभीत नजर आने लगी है। आज बीजेपी के प्रदर्शन में भी यह मुद्दा सामने आया। कटरबाजी की घटनाओं पर कानून की सख्त धाराएं नही होने से ये बीच निकलते है। इसके साथ मेडिकल स्टोर्स पर नशे की 10 टेन की गोलियां और अन्य दवाओं के मिलने से इनके आदि हो चुके कटर बाजों ने वारदाते बढ़ा दी। पिछले हफ्ते अमित दुबे हत्याकांड ने हिलाकर रख दिया। इन वारदातो के शिकार बने लोग पीड़ा से उभर नही पर रहे है।
_____________
देखे : कटरबाजो और नशे की गोली बेचने वालो की सीधी जानकारी दे : एसपी अभिषेक तिवारी
एसपी बोले : सीधी जानकारी दे
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि कटरबाजों के खिलाफ पुलिस मिशन मोड में है। उन्होंने कहा कि कि सी भी कटरबाज द्वारा दहशत फैलने के उद्देश्य से अगर फीड लगाई जा रही है तो उसकी जानकारी डायल 100 या कंट्रोल रूम के माध्यम से दे सकते है। इसकी सीधी जानकारी उनके पर्सनल नंबर पर भी दी जा सकती है। इसके अलावा कटरबाज के लिए 10 टेन की गोलियां मुहैया कराने वाले मेडिकल स्टोरों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है ।
145 कटर बाज चिन्हित
एसपी के मुताबिक पिछले हफ्ते हुई घटना के बाद कटरबाजी या इस तरह की वारदातो में लिप्त 145 अपराधियों को चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही इनके स्पॉट पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस इन स्थानों पर सर्चिंग कर रही है। अभी तक करीब 35 इस तरह के अपराधियों को पकड़ा है। इसके साथ ही इनके घरों की तलाशी भी ली जा रही है। पुलिस का मिशन मोड इनके खिलाफ जारी रहेगा।_
__________
देखे : सागर में सत्ताधारी दल बीजेपी ने किया पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें