Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भोजन और भजन का समय निश्चित होना चाहिए : देवदास जी महाराज▪️ब्रह्मलीन देवराहा बाबा मंदिर का प्रथम स्थापना वर्ष समारोह

भोजन और भजन का समय निश्चित होना चाहिए : देवदास जी महाराज
▪️ब्रह्मलीन देवराहा बाबा मंदिर का प्रथम स्थापना वर्ष समारोह

तीनबत्ती न्यूज: 22 फरवरी,2024
सागर: ब्रह्मलीन देवराहा बाबा मंदिर की स्थापना पिछले वर्ष होटल रियार्थ इन भोपाल बीना बाईपास रोड बम्होरी रेंगुवा में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष पं.अजय दुबे द्वारा कराई गई थी । जिसका प्रथम स्थापना वर्ष समारोह मनाया जा रहा है । 

तीन दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम के प्रथम दिन वृंदावन देवरहा बाबा आश्रम से पधारे संत श्री देवदास जी महाराज ने कहा जैसे गृहस्थ जीवन में अपने आफिस व्यापार आदि का समय निश्चित होता है वैसे ही भोजन और भजन का समय प्रत्येक मनुष्य के जीवन में निश्चित होना चाहिए यदि भोजन का समय निश्चित है तो आप निरोग रहेंगे और भजन का समय निश्चित है तो पूरा जीवन यश से भरा रहेगा क्योंकि भगवान सब पर कृपा करते है बस आप भगवान में आस्था रखिए उद्धार हो जायेगा।इसके साथ ही उन्होंने अनेक धार्मिक आख्यान सुनाए।

इसके पहले कार्यक्रम के यजमान के पं.अजय दुबे ने व्यासगादी का पूजन किया आज दोपहर 2बजे से 6बजे तक प्रवचन होंगे।कार्यक्रम पंडाल में पं.प्रतापनारायण दुबे, डॉ अनिल तिवारी, पं. भरत तिवारी,राघवेंद्र नायक लक्ष्मीनारायण पाठक,रामचरण शास्त्री श्रीहरि, डॉ रामचंद्र शर्मा,दिनकर तिवारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।




एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive