Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पन्ना टाइगर रिजर्व में देखने मिली एक साथ कई बाघों की अठखेलियां ▪️पूर्व विधायक सुनील जैन ने किया कैमरे में कैद

पन्ना टाइगर रिजर्व में देखने मिले एक साथ कई बाघों की अठखेलियां  

▪️पूर्व विधायक सुनील जैन ने किया कैमरे में कैद

तीनबत्ती न्यूज: 06 फरवरी,2024
सागर। पन्ना टाइगर रिजर्व की पहचान संपूर्ण देश में टाइगर्स की फाइटिंग एवं साईंटिंग के लिए प्रसिद्ध है । जंगल सफारी के दौरान बाघों की मस्ती भरी तस्वीरें देखने को बेहद कम ही मिलती है. पर्यटकों को इस तरीके का अद्भुत नजारा यदि देखने मिल जाए तो उनका दिन बन जाता है. हालांकि बाघों के प्रदेश में अब इस तरह के रोमांचित कर देने वाले नजारे भी देखने को मिल जा रहे है.
आज  पर्यटको को टाइगर रिजर्व में घूमते समय एक दो नहीं बल्कि एक साथ कई बाघ  अठखेलियां करते दिखे घूमते फिरते नजर आए।  बाघों के इस रोमांचित करने वाले नजारे को पर्यटकों ने अपने कैमरे में खुद कैद किया।
_______________
देखे : टाइगर रिजर्व में बाघों की मस्ती



_______________

आज का दिन बना सेलानियों को खास

आज 6 फरवरी मंगलवार का दिन सैलानियों के लिए खास रहा।  सैलानियों ने दो घंटे में 10 टाइगर को देखने का मौका मिला।  उनके सड़क के बीचों बीच बैठकर मस्ती करना तो जंगल में घूमते फिरते दिखना रोमांचित करने वाला है। 

सागर के पूर्व विधायक सुनील जैन अपने साथियों के साथ सफारी पर थे।  इस दौरान कैमरे से  बाघों की अठखेलियां को वीडियो फोटो शूट कर लिए ।  इस दौरान अनेक सैलानी मोजूद  रहे।  पूर्व विधायक सुनील जैन, विजय साहू और राजा सेन सहित अनेक सेलानियो ने  टाइगर सफारी का आनंद लिया।


खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________








Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive