जिला अधिवक्ता संघ सागर के अध्यक्ष बने जितेंद्र सिंह राजपूत : आज पूरे परिणाम घोषित▪️देखे : पूरी कार्यकारिणी,किसको कितने वोट मिले

जिला अधिवक्ता संघ सागर के अध्यक्ष बने जितेंद्र सिंह राजपूत : आज पूरे परिणाम घोषित

▪️देखे : पूरी कार्यकारिणी,किसको कितने वोट मिले

तीनबत्ती न्यूज :17 फरवरी,2024
सागर: जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के परिणाम आज शनिवार को घोषित कर दिए गए। कल शुक्रवार को वोटिंग के बाद गिनती शुरू की गई थी।अध्यक्ष सहित अन्य पद की गिनती कल रात में पूरी हो गई थी।आज शनिवार को कार्यकारिणी सदस्य की गिनती हुई। संघ के निर्वाचन अधिकारी के पी दुबे ने नतीजो की घोषणा की। कुल 1429 मतदाताओं में से 1317 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।


____________
देखे : सागर में  सत्ताधारी दल बीजेपी ने किया पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन

___________


अध्यक्ष पद पर चौथे चुनाव में हारे अन्नी दुबे
जिला अधिवक्ता संघ के वर्तमान अध्यक्ष  एड. अंकलेश्वर दुबे को चौथी बार अध्यक्ष  नही बन पाए। उनक  एड. जितेंद्रसिंह से 51 वोट से हार गए। जितेंद्रसिंह को 592 और अंकलेश्वर अन्नी दुबे को 541 वोट मिले। अन्य प्रत्याशी योगेश श्रीवास्तव को 152 और कृष्णकांत राय को 11 वोट मिले।

________________
देखे : videoई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक : नही है जाति बंधन 


_____________

वीरेंद्र सिंह बने  सचिव
सचिव पद पर एड वीरेंद्रसिंह राजपूत 523 मत लेकर निर्वाचित घोषित किए गए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी नरेंद्र पांडे को 332 वोट मिले। इसके बाद बी के यादव को 223,शिरीष यादव को 104, नवीन पाराशर को 81 और रामगोपाल उपाध्याय को 32 वोट मिले। 


__________
देखे पूरी सूची : किसको कितने वोट मिले
कार्यक्रारिणी सदस्य

___________
महेंद्र सिंह कौरव बने उपाध्यक्ष, मनोज सेन सहसचिव, आलोक  प्यासी कोषाध्यक्ष और योगेंद्र स्वामी  पुस्तकालय अध्यक्ष बने

अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र सिंह कौरव ने प्रचंड जीत दर्ज की। उन्हें कुल 680 वोट मिले। जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी रवींद्र अवस्थी को 467 मत मिले। सहसचिव पद पर मनोज सेन को 509 वोट मिले। करीबी व प्रत्याशी सुरेंद्र गौतम को 324 वोट मिले। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर योगेंद्र स्वामी 355 वोट लेकर विजयी रहे। उनके निकटतम प्रत्याशी महेंद्र सेन और अमित मिश्रा को 268 और 268  वोट मिले। 


अनिता राजपूत, अंशित बलेया, कुलभूषण त्रिवेदी,दीपक शर्मा और श्याम सुंदर सेन बने कार्यकारिणी सदस्य

अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी में महिला प्रतिनिधि में श्रीमती अनिता राजपूत 456 वोट मिले। निकटतम  उनकी एनी गोस्वामी को 4 15 वोट मिले। पुरुष प्रतिनिधि में सर्वाधिक वोट अंशित बलैया को 524 वोट मिले। इसके बाद दीपक शर्मा  449,  कुलभूषण त्रिवेदी 410 और श्याम सुंदर सेन 341 वोट लेकर कार्यक्रारिण सदस्य का चुनाव जीते। 


_____________
देखे : Sagar: शासकीय इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा हास्टल की छत से गिरी:मामला संदिग्ध

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें