Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नरयावली में खनिज विभाग और निर्माण एजेंसी की मिली भगत से अवेध उत्खनन▪️ बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने जताई नाराजगी, कलेक्टर को लिखा पत्र

नरयावली में खनिज विभाग और निर्माण एजेंसी की मिली भगत से अवेध उत्खनन
▪️ बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने जताई नाराजगी, कलेक्टर को लिखा पत्र



तीनबत्ती न्यूज : 11 फरवरी,2024
सागर : सागर जिले में सरकारी निर्माण कार्यों में अवेध उत्खनन जमकर हो रहा है। ठेकेदार गांवों से मुरम, पत्थर, मिट्टी आदि का अवैध उत्खनन कर रहे है। बीजेपी के विधायक प्रदीप लारिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र नरयावली में हो रहे अवेध उत्खनन को लेकर चिंता जताई और कलेक्टर को कार्यवाई करने पत्र भी लिखा। खनिज विभाग और निर्माण एजेंसी की मिली भगत से अवेध उत्खनन हो रहा है। 

________________

देखे : सरकारी अस्पताल में '3 इडियट्स' का सीन:  मरीज को बाइक पर बिठाकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचा युवक

________________

कलेक्टर को पत्र लिखे  10 दिन से अधिक हुए। 

विधायक प्रदीप लारिया ने 29 जनवरी 24 को इस संबंध में पत्र लिखा। पत्र के मुताबिक क्षेत्र के अधिकांश ग्रामों में मुरम, पत्थर, मिट्टी आदि का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार अवैध उत्खनन की शिकायतें की जा रही है।


खनिज विभाग और निर्माण एजेंसी की मिली भगत से अवेध उत्खनन
 
विधायक ने पत्र में लिखा कि विधानसभा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य सागर बायपास मार्ग भोपाल मुख्य मार्ग से रानीपुरा तक, संत रविदास स्मारक एवं रेल्वे ओबर ब्रिज कार्य सहित अन्य निर्माण कार्यों में कार्य एजेन्सियों द्वारा लगातार अवैध उत्खनन कार्य किया जा रहा है। अवैध उत्खनन कार्य ग्राम पाली, सेमरा लहरिया, नगना ढोंगा, रानीपुरा, मसवासी, श्यामपुरा, गुड़ा आदि ग्रामों में प्रमुखता से किया जा रहा है। उत्खनन कार्य खनिज विभाग एवं कार्य एजेन्सी की मिली भगत से किया जा रहा है। मेरे द्वारा इस विषय में विभाग को मौखिक रूप से तथा पत्र के माध्यम से भी अवगत कराया है, परन्तु विभाग द्वारा इस विषय पर कोई भी रोक एवं कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि अवैध उत्खनन कार्य पर शीघ्र रोक लगाने एवं कार्यवाही किये जाने हेतु पत्र आपकी ओर प्रेषित है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive