केसरवानी वैश्य महिला सभा के तत्वाधान में मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित


केसरवानी वैश्य महिला सभा के तत्वाधान में मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित

तीनबत्ती न्यूज : 23 फरवरी,2024
सागर : केसरी सदन में अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था।मातृभाषा और मां। इस कार्यक्रम की शुरुआत बिन्नी केसरवानी और पुष्पा केसरवानी ने सभी महिलाओं का कुमकुम लगाकर स्वागत किया और कार्यक्रम की शुरुआत की गई।महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने अपने बहुत ही सुंदर विचार प्रस्तुत किया। मां वह ईश्वरीय शक्ति है, जो हर घर में अपना प्रतिनिधित्व करती हैं, क्योंकि ईश्वर का दूसरा रूप मां, मां की जगह कोई नहीं ले सकता।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा केसरवानी, द्वितीय स्थान निशा बलराम केसरवानी, तृतीय स्थान गीता केसरवानी ने हासिल किया। प्रदेश अध्यक्ष विनिता केसरवानी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि, अगर बनना है महान तो अपनी मातृभाषा का करना होगा सम्मान मातृभाषा विचार अभिव्यक्ति का सहज व सशक्त माध्यम है। जिला अध्यक्ष प्रीति केसरवानी ने कहा कि हमें अपनी मातृ भाषाओं का सम्मान, संरक्षण और जश्न मनाने की याद दिलाता है। हमारी मातृभाषा वह पहली भाषा है जो हम बच्चों के रूप में सीखते हैं। यह हमारी पहचान और संस्कृति का एक हिस्सा है। इस कार्यक्रम में उपस्थित आशा  जी, रुक्मणी केसरवानी, पूजा केसरवानी अहिल्या केसरवानी अनुराधा केसरवानी, लक्ष्मी जी, कविता जी नमिता जी   स्वाति , विजयलक्ष्मी सुनीता दुर्गा, नीलम, मीना जी , पूजा देवांश केसरवानी ने आभार व्यक्त किया।

___________



____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें