तीनबत्ती न्यूज : 10 फरवरी,2024
सागर : उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नवीन रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर की स्थापना के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृति प्रदान होने के तत्काल पश्चात डा. शक्ति जैन, प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, सागर को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय के कुलसचिव का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेश तक सौंपा गया है। रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय की कुल सचिव प्रोफेसर डॉ. शक्ति जैन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन की धर्मपत्नी है।
नवागत कुल सचिव ने कमिश्नर, कलेक्टर से की सौजन्य भेंट
उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा नवीन रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर की स्थापना हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई है । स्वीकृति प्रदान होने के तत्काल पश्चात प्रो० डॉ शक्ति जैन, प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर के कुलसचिव का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेश तक सौंपा गया है ।
रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय की कुल सचिव प्रोफेसर डॉ. शक्ति जैन ने संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य से सौजन्य भेंट की एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया। कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नवगत कुल सचिव श्रीमती जैन को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशों का पालन करते हुए कार्य शुरू करें ।
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें