Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जाने ग्रहों का बदलाव : किस राशि पर क्या असर होगा

जाने ग्रहों का बदलाव  : किस राशि पर क्या असर होगा

▪️पंडित अनिल पांडेय
तीनबत्ती न्यूज : 04 फरवरी,2024

मंगल का धनु राशि मकर राशि में गोचर 

जय श्री राम
मंगल ग्रह वर्तमान समय में धनु राशि में है यह मकर राशि में दिनांक 5 फरवरी को 9:30 रात्रि से प्रवेश कर रहा है  मकर राशि में मंगल उच्च का रहता है और अत्यंत बलवान रहता है । बलवान मंगल के पास में किसी को रंक और किसी को राजा बनाने की क्षमता है । आइये देखते हैं उच्च के मंगल का विभिन्न राशियों पर क्या असर होगा ।

मेष राशि-
आपका स्वास्थ्य पहले से अच्छा हो जाएगा  ।  आपको अपनी संतान से लाभ होगा ।  परीक्षा में सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________

वृष राशि
कचहरी के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी ।  जनता में आपकी स्वीकारता बढ़ेगी ।  आपकी लोकप्रियता में काफी इजाफा होगा  ।  भाई बहनों के साथ में थोड़ा संबंध खराब हो सकता है ।

मिथुन राशि
धन आने के नए-नए रास्ते खुलेंगे ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा ।   दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं ।

कर्क राशि
व्यापार में उन्नति होगी । लंबी यात्रा का योग बनेगा  ।  स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  धन आने का अच्छा योग बन सकता है  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।

_________________

देखे : स्टेथोस्कोप मंगलसूत्र, ओटी ससुराल, स्टाफ है ससुरालीजन':  जिला हॉस्पिटल की नर्स की REEL

_______________


सिंह राशि
अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना ले ।  

कन्या राशि
आपकी संतान को लाभ प्राप्त होगा ।  धन आने में बाधा आएगी ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है  ।  दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं ।

तुला राशि
जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।   धन आने का योग बनेगा  ।  कार्यालय में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा  ।  व्यापार में उन्नति होगी ।

वृश्चिक राशि
भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेगा ।  भाग्य आपका साथ नहीं देगा ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।   शत्रुओं का संहार होगा । 

धनु राशि
धन आने का योग बनेगा  ।   भाग्य आपका साथ देगा ।  दुर्घटनाओं से डरें  ।  संतान की उन्नति होगी ।  

मकर राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  जनता में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं ।

कुंभ राशि
कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए । जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । 

मीन राशि
धन आने का योग है ।  संतान को कष्ट हो सकता है शत्रु समाप्त होंगे ।

मंगल देव के कोप से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप हर मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।

बुद्ध का मकर से कुंभ में गोचर


 7 जनवरी 2024 को बुध ग्रह का धनु राशि में प्रवेश हुआ था  ।  इसके उपरांत 1 फरवरी 2024 के 1:45 दिन से बुध ग्रह मकर राशि में गोचर कर रहे हैं  ।  मकर राशि का स्वामी शनि होता है और शनि ग्रह बुद्ध से मैत्री भाव में रखता है  ।  जिसके कारण की बुद्ध मकर राशि में मजबूत रहता है ।  वर्तमान में सूर्य भी मकर राशि में है  ।  सूर्य और बुद्ध में मित्रता भी है । बुद्ध और सूर्य के एक साथ रहने के कारण  बुधादित्य योग भी बन रहा है ।  इन सभी  कारणों से बुध अति बलिष्ठ हो गया है । 
 19 फरवरी को 6:11 रात से मकर राशि से बुद्ध गोचर कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे  ।  कुंभ राशि का स्वामी भी शनि है और उस समय सूर्य भी कुंभ राशि में ही रहेगा  । यहां पर भी बुधादित्य योग बनेगा और मित्र भाव में रहने के कारण बुध अत्यंत मजबूत होगा  ।  इसके उपरांत 7 मार्च को बुद्ध का गोचर मीन राशि में हो जाएगा । 
आई अब हम बुध के मकर राशि में गोचर के प्रभाव पर चर्चा करते हैं । 

मेष राशि
आपके व्यापार में वृद्धि होगी कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी ।

वृष राशि
भाग्य में वृद्धि होगी । के कार्य आसानी से हो जाएंगे ।

मिथुन राशि
दुर्घटनाओं से आप बचेंगे ।

कर्क राशि
व्यापार में वृद्धि होगी ।जीवनसाथी से अच्छे संबंध रहेंगे ।

सिंह राशि
आपकी मानसिक स्थिति मजबूत होगी ।  शत्रुओं से खतरा बन सकता है ।

कन्या राशि
संतान की तरक्की होगी । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।

तुला राशि
माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।  आपके सुख में वृद्धि होगी ।  

वृश्चिक राशि
भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे।  पराक्रम में वृद्धि होगी ।  भाग्य से  मदद मिलेगी ।  

धनु राशि
व्यापार अच्छा चलेगा ।  धन की वृद्धि होगी । 

मकर राशि
स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  मानसिक स्थिति ठीक रहेगी ।  जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । 

कुंभ राशि
कर्जे में कमी आएगी ।  कचहरी के कार्यों में प्रगति होगी । परंतु कचहरी के कार्यों में  रिस्क ना ले।

मीन राशि
धन में वृद्धि होगी ।  व्यापार उत्तम चलेगा ।

जिनको भी बुध से कष्ट है उनको चाहिए कि वह प्रतिदिन गौ माता को हरा चारा खिलाएं ।
आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004




आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive