Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौर विवि : रसायन शास्त्र विभाग की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू

गौर विवि : रसायन शास्त्र विभाग की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू

तीनबत्ती न्यूज : 26 फरवरी,2024
सागर : डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में आज से  तीन दिवसीय (दिनांक 26,27,28 फरवरी)आयोजित  कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर हरेल थामस डायरेक्टर रिसर्च एंड डेवलपमेंट एवं प्रो. ए. पी. मिश्रा विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष रसायनशास्त्र ने भी संबोधित किया। कार्यशाला की समन्वयक डॉ. ऋतु यादव थी। इस अवसर पर स्वागत भाषण प्रों. ए. पी. मिश्रा ने दिया ।

उन्होनें कार्यशाला की पद्धति और आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्रो. हरेल थामस ने डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में अति विशिष्ट उपकरणों की उपयोगिता एवं सेंट्रल फार एडवांस रिसर्च के व्यापक और विस्तार का संदर्भ दिया। डॉ. ऋतु यादव जो कि इस कार्यशाला की कन्वेनर है, ने कार्यशाला की रूपरेखा, कार्यशाला में सम्मिलित विभिन्न प्रतिभागी और उपयोगिता पर प्रकाश डाला. उन्होने बताया कि स्किल वेस्ड कार्यकम युवाओ और रिसर्च के लिये बहुत उपयोगी है।


 कार्यकम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि एडवांस रिसर्च उपकरणों की फेसिलिटी को हम कैसे उपयोगी बना सकते है यह हमारे प्रयासो पर निर्भर करता है । शोधकार्य की व तकनीको की विकास हेतु महती आवश्यकता है।

इस कार्यशाला के प्रथम भाग में चार व्याख्यान हुए। जिसमे   प्रो. र. दास - इलेक्ट्रोकेमिकल एनालिसिस ,डॉ. अ. दुर्गबंशी - यूवी-विस स्पेक्ट्रोस्कोपी (प्रिंसिपल एण्ड इंस्ट्रूमेन्टेशन) , डॉ. एन. उपाध्याय एफटी-आइआर स्पेक्ट्रोस्कोपी
और  डॉ. पी. घोष फ्लोरेसेन्स स्पेक्ट्रोस्कोपी ने विषय पर चर्चा की।
वर्कशॉप में 145 के रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 30 आवेदकों का मेरिट आधार पर चयन हुआ। इस कार्यशाला के दूसरे भाग में विभिन्न उपकरणों पर व्याख्यान व उनकी कियाविधि का प्रयोगशालाओं में प्रदर्शन किया गया। प्रतिभागियों ने स्वयं भी उपकरणों पर कार्य का प्रयास किया।
इसमें  प्रो. ए. पी. मिश्रा-इलेक्ट्रो केमिकल वर्क स्टेशन (हेड एण्ड डीन),डॉ. पी. घोष यूवी-विस/ स्पेक्ट्रोफ्लोरोमीटर, डॉ. के. दास एफटी आइआर स्पेक्ट्रोस्कोपी का प्रदर्शन किया ।

इस कार्यशाला में मुख्य रूप से जिनमें कि डोफा, प्रो. अजीत जयसवाल ज,प्रो. पी. के. कठल, पूर्व विभागाध्यक्ष रसायन विभाग ,प्रो. के. एस. पित्रे, विभागाध्यक्ष अपराध शास्त्र विभाग प्रो. देवाशीष घोष
प्रो. श्वेता यादव, प्राणी शास्त्र विज्ञान,
प्रो. रणवीर सिंग विभागाध्यक्ष भौतिक विभाग, प्रो. विजय वर्मा, प्रो. रत्नेश दास, प्रो. एन. पी. सिंग, डॉ. ऋतु यादव, डॉ. के.के. राज, डॉ. के. बी. जोशी, डॉ. कल्पतरू दास, डॉ. सरिता राय, डॉ. अ. दुर्गाबंशी, डॉ. पुष्पाल घोष, डॉ. नीरज उपाध्याय, डॉ. एम. एम. देशमुख, डॉ. विवेक तिवारी, डॉ. अमूल कुमार केशरवानी, डॉ. संदीप कुमार शुक्ला, डॉ. विजयश्री सूर्यवंशी, डॉ. अनिल कुमार बाहे आदि उपस्थित हुए।



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com