बस– डंपर की भिड़ंत : दो की मौत,एक दर्जन से अधिक घायल▪️मंत्री गोविंद राजपूत ने जाना घायलों का हालचाल

बस– डंपर की भिड़ंत : दो की मौत,एक दर्जन से अधिक घायल
▪️मंत्री गोविंद राजपूत ने जाना घायलों का हालचाल

तीनबत्ती न्यूज : 3 फरवरी,2024
सागर : सागर जिले के सागर -सिलवानी स्टेट हाईवे जैसीनगर थाना क्षेत्र के हिन्नखेड़ा गांव में शुक्रवार देर शाम यात्री बस और डंपर में आमने-सामने से टक्कर हो गई,जिसमे दो लोगो की मौत हो गई ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार लगभग एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर घायल हुए हैं।  जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस,जैसीनगर पुलिस वाहन मौके पर पहुंचे जहां से घायलों को एंबुलेंस पुलिस वाहन और निजी वाहनों से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।  बताया जा रहा है कि डंपर काफी तेज रफ्तार में था जिसने रॉन्ग साइड आकर बस में सीधी टक्कर मार दी !बस भोपाल से जैसीनगर की ओर आ रही थी।
___________

देखे : बस और डंपर की भिड़ंत: दो दर्जन सवारी घायल





_________
____________
मंत्री पहुंचे हॉस्पिटल

घटना की जानकारी मिलने के बाद मध्यप्रदेश के खाध एवम प्रसंस्करण मंत्री और स्थानीय विधायक गोविंद सिंह राजपूत घायलों का हाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उनके साथ एसपी अभिषेक तिवारी और प्रशासनिक अमला साथ था। जहां पर मृतक एवम घायलों के परिवार के लोगो को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर निर्देशित किया, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओ की पुनरावृति न हो।

ये हुए हादसे का शिकार

इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई। जिनमे मृतक संतोष नाथ ग्राम झिला थाना राहत गढ़ और  रामा पटेल उम्र 70 ग्राम गेहूं रास खुर्द जैसीनगर के है। 
_______________
________________
हादसे में घायल स्वारियों में

1 वसीम पिता बादशाह उम्र 35 वर्ष निवासी राजा बिलहरा बस का हेल्पर
2 पवन  पिता नन्हे भाई साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पनारी जैसीनगर
3 तुलसीराम पिता भगवान सिंह दांगी उम्र निवासी खुरई थावरी
4 श्रीमती साधना दुबे पति राजेश दुबे उम्र 54 साल निवासी जैसीनगर
5 दीपक कुशवाहा पिता मुकंदी कुशवाहा उम्र 42 वर्ष निवासी हमीदिया भोपाल
6 भगवान दास पिता देवी पटेल 45 ग्राम बरखुआ खुर्द  जैसीनगर
7 करोड़ी लोधी पिता दुर्ग सिंह लोधी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम खुर्द बड़कुआ जैसीनगर
8 श्री बाई पति लाल साहब उम्र 65 ग्राम बरखूआ खुर्द जैसीनगर
9 घुमान विश्वकर्मा पिता परीक्षित
विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी कटंगी थाना जैसीनगर

10 श्याम रानी पति हरी सिंह उम्र 60 निवासी बरकुआ खुर्द जैसीनगर
11 घुमन पिता लेन सिंह ठाकुर उम्र 60 निवासी बरकुआ खुर्द  जैसीनगर
12 हरिकेश पाल पिता दामोदर पाल उम्र 34 निवासी पड़ा झीर थाना बेगमगंज



____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें