Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राजनीतिक प्रतिनिधित्व न मिलने पर जताई चिंता : कुर्मी क्षत्रिय समाज की विशाल वाहन रैली एवं महासम्मेलन सम्पन्न


राजनीतिक प्रतिनिधित्व न मिलने पर जताई चिंता :  कुर्मी क्षत्रिय समाज की विशाल वाहन रैली एवं महासम्मेलन सम्पन्न

तीनबत्ती न्यूज : 19 फरवरी,2024
सागर : कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा विशाल वाहन रैली व महासम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के मंत्री लखन पटेल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कुर्मी क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर वीएस निरंजन ने की । विशेष अतिथि प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष महेंद्र सिंह एवं जीवन पटेल बैजनाथ पटेल , जी पी पटेल, दमोह जिला अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, रायसेन जिला अध्यक्ष भरत पटेल, हेमकुमारी पटेल, ज्योति पटेल,सरोज पटेल रही ।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व सामाजिक गीत का गायन कर किया गया।स्वागत भाषण कुर्मी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पटेल ने दिया।

रैली का शुभारंभ संजय ड्राइव से किया गया जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मकरोनिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का समापन किया गया  रैली का मार्ग पर अनेकों जगह स्वागत किया गया।


रैली के उपरांत सभा हुई उसमें मुख्य रूप से समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व न मिलने पर चिंता व्यक्त की गई।  यह विचार रखा गया कि आज तक जिले से कुर्मी समाज का सांसद, विधायक नहीं बना। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा के कुछ टिकट दिए किन्तु सांसद का टिकट आज तक नहीं दिया।यह भी चिंता व्यक्त की गई कि समाज अंधामुख रुप से राजनीतिक दलों को महत्व देता आया है इसलिए सम्मेलन में सर्वसम्मति से तय किया गया कि यदि भाजपा कुर्मी समाज को टिकट नहीं देती तो उसे कुर्मी समाज द्वारा सामूहिक रूप से सहमति नहीं देगा कांग्रेस पार्टी द्वारा भी लोकसभा टिकट अभी तक नहीं दिया गया।  कांग्रेस भी समाज के किसी योग्य प्रत्याशी को टिकट दे और किसी भी दल द्वारा टिकट मिलने पर कुर्मी क्षत्रिय समाज सामूहिक ताकत लगाकर प्रत्याशी को जिताएगी।


सभा में सामाजिक कुरीतियों नशा मुक्ति तेरहवीं बाल विवाह, दहेज प्रथा को बंद करने का भी निर्णय लिया गया।कार्यक्रम के अंत में समाज के दिवंगत पार्षद कलू गोविंद पटेल जी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिगोनिया ने किया एवं आभार युवा जिला अध्यक्ष देवेंद्र कर्मी ने माना।

ये रहे मोजूद

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से  प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पटेल,जिला अध्यक्ष हरगोविंद कुर्मी,  उमेश पटेल,संतोष पटेल, जिलेन्द्र पटेल,सुक्खू पटेल,बी डी पटेल, राजेश मोहन चौधरी, भगवान सिंह पटेल, रामबाबू कुर्मी, दयाराम पटेल, चन्द्रभान पटेल, द्वारा पटेल, बृजेश कुर्मी, रामस्वरूप कुर्मी, राजेश कुर्मी, बिहारी कुर्मी, मोतीलाल पटेल, पुष्पेन्द्र कुर्मी, प्रहलाद कुर्मी, रतिराम कुर्मी, तुलसीराम कुर्मी, रघुनाथ कुर्मी, हर्षवर्धन कुर्मी, विक्रम पटेल, राकेश कुर्मी, नीरज कुर्मी एडवोकेट मोहित कुर्मी, बाबुल कुर्मी, संजय कुर्मी,आशु पटेल, नीति राज पटेल पहलाद पटेल बटवारा शिव केश सचान, सरोज पटेल कंछेदी पटेल, विजय पटेल, द्वारका कुर्मी, महेश पटेल ,विनोद पटेल प्रहलाद पटेल ,राहुल पटेल, अनिल गौर, रंजीत गौर, अंशुल गौर, भूपेंद्र कुर्मी, दिनेश गौर, यशवंत कुर्मी, गजेन्द्र पटेल, हेमंत कुर्मी, रामकुमार पटेल, हल्लेभाई कुर्मी, गयाप्रसाद पटेल , घनश्याम पटेल,सूरज पटेल,डी डी गौर, नन्हे भाई कुर्मी, मोहित कुर्मी,जाहर कुर्मी सरपंच, महेंद्र पटेल, मुकेश पटेल, जगन्नाथ कुर्मी सहित हजारों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

वाहन रैली का सतरंगी पुष्प वर्षा कर किया आत्मीय स्वागत

 छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वीं जयंती पर आखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा सागर के द्वारा निकाली गई विशाल वाहन रैली के तीन बत्ती गौर मूर्ति पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने वाहन रैली का सतरंगी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा समाज के वरिष्ठ व प्रमुखजनों का फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया। 

इस दौरान मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप गुप्ता पप्पू, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, विजय साहू, राकेश राय,रमाकांत यादव,जितेन्द्र रोहण, शरद राजा सेन,अशरफ खान,प्रहलाद पटैल, अबरार सौदागर, मुकेश खटीक, रवि सोनी, लल्ला यादव, रजिया खान, फदाली अहिरवार, सन्दीप चौधरी,अमर सिंह ठाकुर,विक्रम सिंह, बिहारी कुर्मी,दिनेश कुर्मी, धर्मेन्द्र यादव, अंकुर यादव,घनश्याम पटेल,अशोक कुर्मी, हर्षवर्धन कुर्मी, मोहित कुर्मी, दीपक कुर्मी,सलमान खान, सत्यम सिंह,अफजल खान आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।


                                 
___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive