Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्य क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा उत्सव में डॉ गौर विश्वविद्यालय ने जीते 9 पुरस्कार

मध्य क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा उत्सव में डॉ गौर विश्वविद्यालय ने जीते 9 पुरस्कार

तीनबत्ती न्यूज : 03 फरवरी,2024
सागर. स्वामी विवेकानंद सुभारति विश्वविद्यालय मेरठ में दिनांक 30 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित हुए युवा उत्सव पुरस्कार में डा गौर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने  रंगमंच की विधा प्रहसंन में प्रथम, फॉक आर्केस्ट्रा में प्रथम, रंगोली में प्रथम, शोभा यात्रा में प्रथम, लोकनृत्य में द्वतीय, सुगम गायन द्वतीय, वाद्य वादन में तीसरा,  इंस्टालेशन में तीसरा, शास्त्रीय  गायन में चतुर्थ, पेंटिंग में चतुर्थ पुरस्कार प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त ओवर आल  ट्राफी भी प्रदान की गई. 

_________________

देखे : स्टेथोस्कोप मंगलसूत्र, ओटी ससुराल, स्टाफ है ससुरालीजन':  जिला हॉस्पिटल की नर्स की REEL

_______________

______


विजयी दल के सभी प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा उत्सव  पंजाब  एग्रीकल्चर  लुधियाना में सहभागिता करेंगे.जो कि 28 मार्च से होगा. इस अवसर पर विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने सभी को बधाई दी.साथ ही डीएसडब्लू के प्रो. ए. डी. शर्मा ने बधाई दी. 


सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक डॉ राकेश सोनी ने बताया कि उक्त दल में संजय कोरी, यश गोपाल, गगन राज, स्तुति , खम्परिया, अर्पित दुबे, अनँया साहू, अमिता, प्रांजलि, ललित नागर, पंकज खरारे, अनुज यादव, अनुराग, अपर्णा, ओम बट्ट, छात्र के अतिरिक्त अन्य छात्र भी सम्मिलित थे. दल प्रबंधक के रूप में  डॉ अवधेश तोमर, स्तुति खम्परिया रहे।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive