Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पटवारी की पहली काउंसलिंग 24 फरवरी को : कलेक्टर ने की समीक्षा▪️मूल दस्तावेज के साथ आए चयनित पटवारी

पटवारी की पहली काउंसलिंग 24 फरवरी को : कलेक्टर ने की समीक्षा
▪️मूल दस्तावेज के साथ आए चयनित पटवारी


तीनबत्ती न्यूज : 19 फरवरी 2024
सागर
: नव नियुक्त पटवारी चयन परीक्षा में चयनित पटवारी की प्रथम काउंसलिंग 24 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय तिली रोड सागर में आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी चयनित अभ्यर्थी काउंसलिंग में सभी आवश्यक मूल दस्तावेज अपने साथ रखे एवं सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं काउंसलिंग स्थल पर सुनिश्चित की जाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने शासन के निर्देशों के अनुसार 24 फरवरी को आयोजित होने वाली पटवारी काउंसलिंग की समीक्षा में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्री नवीन सिंह ठाकुर, एसएलआर श्री देवी शरण चक्रवर्ती सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
आर्ट एंड कामर्स कालेज में होगी पटवारी काउंसलिंग

मध्य प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुसार पटवारी चयन परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की पटवारी काउंसलिंग 24 फरवरी को कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय तिली रोड सागर के नवनिर्मित भवन में आयोजित की जाएगी। आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए एवं काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के लिए मुख्य रूप से पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध की जावे।
  कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि काउंसलिंग स्थल पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हेतु आठ समितियां का गठन किया गया है, जो की अलग-अलग दस्तावेजों की जांच कर काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न करेंगे। उन्होंने अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण प्रक्रिया पूरी परिदृश्य के साथ संपन्न कराएं और चयनित अभ्यर्थियों की गंभीरता एवं मानवता के साथ उनके दस्तावेजों की जांच करें।
  अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने बताया कि सागर जिले में 188 चयनित अभ्यर्थियों की पटवारी पद हेतु काउंसलिंग की जाना है। उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि सभी अभ्यर्थी अपने साथ कक्षा 10वीं, 12वीं सहित अन्य उच्च शिक्षा के दस्तावेजों की मूल एवं फोटोकॉपी साथ लेकर आए।
  उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सभी संबंधित चयनित अभ्यर्थी अपने साथ सीपीसीटी की अंकसूची, प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र, यदि किसी विभाग में संविदा पर कार्य किया है तो संविदा का अनुभव प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति प्रमाण पत्र अपने साथ मूलतः एवं छाया प्रति साथ लेकर आए। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से कहा कि अपने साथ नवीनतम पासपोर्ट साइज की अपनी फोटो भी साथ रखें। नोडल अधिकारियों ने बताया कि सभी अभ्यर्थी अपने निर्धारित समय एवं दिनांक पर काउंसलिंग स्थल पर पहुंचे एवं समय पर अपनी दस्तावेजों का परीक्षण कराएं।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive