Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लोकसभा चुनाव : सागर जिले में 2118 मतदान केंद्र और 17,88,867 मतदाता

लोकसभा चुनाव : सागर जिले में 2118 मतदान केंद्र और 17,88,867 मतदाता


तीनबत्ती न्यूज : 08 फरवरी,2024
सागर
: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने आज फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचन नामावली के अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सागर जिले में कुल 2 हजार 118 मतदान केंद्र और 17 लाख 88 हजा़र 867 मतदाता हैं।

मतदान केंद्रों की स्थिति - जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। जिसके अनुसार जिले की बीना विधानसभा में 232 मतदान केंद्र, खुरई में 253, सुरखी में 271 मतदान केंद्र, देवरी में 255 मतदान केंद्र, रहली में 300 मतदान केंद्र, नरयावली में 268 मतदान केंद्र, सागर में 248 तथा बंडा में 291 मतदान केंद्र इस प्रकार कुल 2 हजार 118 मतदान केंद्र है।

4587 मतदाताओं की वृद्धि के साथ कुल 17 लाख 88 हजा़र 867 मतदाता

विगत नवबंर - दिसंबर में संपन्न विधानसभा चुनाव के बाद जिले में 4 हजार 587 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। कुल 17 लाख 88 हजा़र 867 मतदाताओं में 9 लाख 40 हजार 254 पुरुष तथा 8 लाख 48 हजार 580 महिला मतदाता तथा 33 अन्य मतदाता शामिल हैं। विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या देखें तो बंडा विधानसभा में सबसे अधिक 2 लाख 49 हजार 626 मतदाता हैं।
जिले में 18 से 19 आयु वाले नवीन मतदाताओं की संख्या 45 हजार 368 है तथा 80 वर्ष से अधिक आयु में 25 हजार 368 मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 11 हजार 690 है।

लोकसभा क्षेत्र की स्थिति - लोकसभा क्षेत्र की स्थिति के अनुसार 35- बीना , 36 -खुरई, 37 सुरखी, 40- नरयावली ,41- सागर, 146- कुरवाई (जिला विदिशा) , 147 -सिरोंज ( जिला विदिशा ) , 148 -शमशाबाद (जिला विदिशा) के साथ लोकसभा क्षेत्र 07- दमोह में सागर जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 38 -देवरी , 39- रहली तथा 42- बंडा शामिल हैं।

खबरे पढ़ने क्लिक करे
____________
_____________

____________

सुने : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को...ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्त...

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive