Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बस और डम्पर भीषण भिंडत.: 2 दर्जन से अधिक सवारी घायल▪️भोपाल से सागर आ रही थी बस

बस और डम्पर भीषण भिंडत.: 2 दर्जन से अधिक सवारी  घायल
▪️भोपाल से सागर आ रही थी बस

तीनबत्ती न्यूज : 02 फरवरी,2024
सागर: सागर जिले के सागर -सिलवानी स्टेट हाईवे  के जैसीनगर थाना क्षेत्र के हिन्नखेड़ा गांव में शुक्रवार देर शाम यात्री बस और डंपर में आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर घायल हुए हैं।  जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। बस भोपाल, सिलवानी, सुल्तानगंज, जेसीनगर होती हुई बिलहरा जा रही थी। 
_____________

देखे : बस और डंपर की भिड़ंत: दो दर्जन सवारी घायल



___________



घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस,जैसीनगर पुलिस वाहन मौके पर पहुंचे । जहां से घायलों को एंबुलेंस पुलिस वाहन और निजी वाहनों से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। बताया जा रहा है कि डंपर काफी तेज रफ्तार में था जिसने रॉन्ग साइड आकर बस में सीधी टक्कर मार दी!बस भोपाल से जैसीनगर की ओर आ रही थी।

_______________
_________________

देखे : स्टेथोस्कोप मंगलसूत्र, ओटी ससुराल, स्टाफ है ससुरालीजन':  जिला हॉस्पिटल की नर्स की REEL




________________





____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive